मथुरा की सदर तहसील में नायब नाजिर के कार्यालय में चोरों ने चोरी की कोशिश की। कार्यालय के दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोर अंदर घुस गए। उसके बाद लॉकर को तोड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। लॉकर में रिकवरी के करीब 1.45 लाख रुपये रखे हुए थे। यह चोरी होने से बच गए।
थाना सदर बाजार की सिविल लाइंस पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर सदर तहसील में नायब नाजिर के कार्यालय में घुसे चोरों ने पहले दरवाजे की कुंडी तोड़ी और अंदर घुसकर लॉकर को तोड़ने की कोशिश की। वहां पर सुरक्षा के लिए दो गार्ड होने के बाद भी चोरों ने चोरी का प्रयास किया। इसकी जानकारी मंगलवार सुबह कार्यालय पहुंचे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने नायब नाजिर को दी।
नायब नाजिर पिंकेश कुमार ने बताया कि चोरी की कोशिश हुई है। कैश और कोई फाइल चोरी नहीं हुई। नायब नाजिर ने बताया कि थाना सदर बाजार में तहसीलदार प्रेम सिंह ने तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि चोरी की कोशिश तहसील में नायब नाजिर के कार्यालय में हुई है। लॉकर में रखे करीब 1.45 लाख रुपये चोरी होने से बच गए हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।