आगरा
एसएन मेडिकल कालेज परिसर में स्थित मेडिकल स्टोर में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। थोड़ी देर में ही दुकान से लपटें उठने लगीं। दमकलकर्मियों मशक्कत के बाद आग को काबू में किया।
एसएन मेडिकल कालेज में परिसर में जन औषधि केंद्र है। सोमवार रात तीन बजे बंद जन औषधि केंद्र में अचानक आग लग गई। दुकान से लपटें उठती देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। करीब एक घंटे में दुकान में लगी आग बुझा दी गई। आग की चपेट में आकर फर्नीचर और दुकान में रखी दवाएं खाक हो गईं। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।