HomeUttar PradeshAgraकमरे में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

कमरे में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

फतेहाबाद

11 माह पूर्व हुई थी शादी मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

Advertisements
Advertisements

फतेहाबाद आगरा फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गांव मल्लापुरा में मंगलवार की दोपहर विवाहिता राधा उम्र 22 वर्ष का सब कमरे में फंदे पर लटका मिला मृतका की शादी 11 महीने पहले ही हुई थी मायके वालों ने ससुरालियों हत्या का आरोप लगाया हैघटना के बादससुरालीफरार हो गएथाना प्रभारीफतेहाबाद आलोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया किमल्लाह का पुरागांव निवासी छोटे लाल की शादी धौर्रागांव की राधा से11 महापहले हुई थी मंगलवार को दोपहर करीब1:30 बजे राधा का सब कमरे मेंसाड़ी के फंदे से लटका मिलाग्रामीणों के मुताबिकउस वक्त घर में उसकी सास ही मौजूद थे सास केशोर मचाने पर गांव वाले मौके पर पहुंचेसूचना पर मायके वालों के साथ पुलिस भी पहुंची बताया जाता है कि मृतका की बड़ी बहन की शादी भी इसी परिवार में हुई है घटना के बाद से ससुराली जन फरार हैं मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है इस पर पुलिस सास को पूछताछ के लिए हिरासत मेंरखा गया हैथाना प्रभारी ने बताया किशव का पोस्टमार्टमके लिए भेजा गया है अभी कोई तहरीर नहीं मिली हैपरिवार में मकान के बंटवारे का विवादचल रहा था मामले की जांच की जा रही है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments