Advertisement
HomeUttar PradeshAgraAgra Paper Leak Case: अछनेरा के कॉलेज के प्रबंधक और प्राचार्य की...

Agra Paper Leak Case: अछनेरा के कॉलेज के प्रबंधक और प्राचार्य की तलाश, पुलिस ने शिक्षक से की पूछताछ

आगरा
आगरा में 11 मई को बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। परीक्षा से पहले ही पेपर परीक्षार्थियों के व्हाट्सएप पर पहुंच गया था। इस मामले में थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का पेपर लीक होने के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। अछनेरा क्षेत्र के एक कॉलेज से पेपर लीक होने की आशंका है। कॉलेज के प्रबंधक और प्राचार्य फरार हो गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। मंगलवार को कॉलेज में परीक्षा कराने भी दोनों नहीं पहुंचे। पुलिस उनके घर भी गई, लेकिन वो नहीं मिले। कॉलेज के शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है।

11 मई को बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा से 45 मिनट पहले पेपर लीक हो गया था। आगरा कॉलेज में परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं के व्हाट्सएप नंबर पर पेपर पहुंचा था। मामले में थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज कराया गया था। 14 मई को भी एक पेपर लीक होने का मामला सामने आया था। इस मामले में भी मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस ने अछनेरा क्षेत्र के एक शिक्षक को उठाया था। उससे थाने लाकर पूछताछ की गई। इसके बाद कई नाम सामने आए हैं। थाना लोहामंडी के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि अछनेरा क्षेत्र के एक कॉलेज के प्रबंधक और प्राचार्य को बुलाया गया है। मगर, वो आए नहीं है। मंगलवार को परीक्षा थी।

इस पर पुलिस की टीम कॉलेज में पहुंची। मगर, प्रबंधक और प्राचार्य नहीं आए। पुलिस की टीम को दोनों लोग अपने घरों पर भी नहीं मिले। अब उनके बारे में परिचितों से जानकारी जुटाई जा रही है। शक है कि कॉलेज से ही पेपर लीक हुआ होगा। हालांकि पूरी स्थिति दोनों के सामने आने के बाद ही स्पष्ट होगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments