फतेहाबाद
दोनवजात की मौत कीजांच कर ने पहुंचे प्रसूता के नंबर पर किया कॉलआशा ने किया रिसीव
जनता पूछ रही है सवाल क्या समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर डिलीवरी के दौरान होने वाली वसूली को रोका जाएगा
फतेहाबाद आगरा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पर मौजूद रजिस्टर में दर्ज मोबाइल नंबरों पर प्रसूतासे बात करने केंद्र पर मौजूद तीमारदारों से जानकारी लेनेऔर नर्स का भड़काऊ जवाब सुनने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारीडॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने निष्कर्ष निकाला किइस स्वास्थ्य केंद्र परडिलीवरीके दौरान यहां पर तैनातस्टाफ नर्स द्वारा सेवा शुक्ल वसूली जाती हैकहां कीइसमें नर्स सहित समस्त स्टाफ शामिल हैउन्होंनेफौरी तौर पर कुछ कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए हैंजांच समितिगठित कर विभागीय कार्रवाई भी करने को कहा गया हैरविवार को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर 2नवजातशिशुओं की डिलीवरी के दौरानमौत हो गई थीतीमारदारों नेइलाज में लापरवाही बरतनेऔर स्टाफनर्स पर सेवा शुल्क वसूलने के आरोप लगाए गए थेहकीकत जानने के लिएसीएमओडॉक्टर श्रीवास्तवसोमवार सुबह8:45 बजेसमुदाय स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबादजा पहुंचेउन्होंनेवहां परप्रसव रजिस्टर केपन्ने पलटे इसमें प्रसूता कोमोबाइल नंबर दर्ज होते हैंसीएमओ ने एक नंबर पर कॉल कियायह नंबरआशा कार्यकर्ताका निकलाइस पर उन्होंने आशा को फटकार लगाईअन्य नंबरों परसंपर्क करने परसुविधा शुल्क वसूलने की जानकारी मिलीसत्यता जानने के बाद गुस्साए सीएमओ कमरे से बाहर आ गए यहां एक महिला बैठी थीमहिला ने बताया कि उसकी भाभी की डिलीवरी हुई है पैसे लेने के सवाल परमहिला ने तपाक से कहा दीया सामनेवो बैठी है आशा उसने 1500रुपए लिए हैंसीएमओ ने