HomeUttar PradeshAgraसमुदाय स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पर डिलीवरी के नाम पर ली जा रही...

समुदाय स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पर डिलीवरी के नाम पर ली जा रही है सेवा शुल्क सीएमओ नेमाना

फतेहाबाद

Advertisements
Advertisements

दोनवजात की मौत कीजांच कर ने पहुंचे प्रसूता के नंबर पर किया कॉलआशा ने किया रिसीव
जनता पूछ रही है सवाल क्या समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर डिलीवरी के दौरान होने वाली वसूली को रोका जाएगा
फतेहाबाद आगरा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पर मौजूद रजिस्टर में दर्ज मोबाइल नंबरों पर प्रसूतासे बात करने केंद्र पर मौजूद तीमारदारों से जानकारी लेनेऔर नर्स का भड़काऊ जवाब सुनने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारीडॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने निष्कर्ष निकाला किइस स्वास्थ्य केंद्र परडिलीवरीके दौरान यहां पर तैनातस्टाफ नर्स द्वारा सेवा शुक्ल वसूली जाती हैकहां कीइसमें नर्स सहित समस्त स्टाफ शामिल हैउन्होंनेफौरी तौर पर कुछ कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए हैंजांच समितिगठित कर विभागीय कार्रवाई भी करने को कहा गया हैरविवार को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर 2नवजातशिशुओं की डिलीवरी के दौरानमौत हो गई थीतीमारदारों नेइलाज में लापरवाही बरतनेऔर स्टाफनर्स पर सेवा शुल्क वसूलने के आरोप लगाए गए थेहकीकत जानने के लिएसीएमओडॉक्टर श्रीवास्तवसोमवार सुबह8:45 बजेसमुदाय स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबादजा पहुंचेउन्होंनेवहां परप्रसव रजिस्टर केपन्ने पलटे इसमें प्रसूता कोमोबाइल नंबर दर्ज होते हैंसीएमओ ने एक नंबर पर कॉल कियायह नंबरआशा कार्यकर्ताका निकलाइस पर उन्होंने आशा को फटकार लगाईअन्य नंबरों परसंपर्क करने परसुविधा शुल्क वसूलने की जानकारी मिलीसत्यता जानने के बाद गुस्साए सीएमओ कमरे से बाहर आ गए यहां एक महिला बैठी थीमहिला ने बताया कि उसकी भाभी की डिलीवरी हुई है पैसे लेने के सवाल परमहिला ने तपाक से कहा दीया सामनेवो बैठी है आशा उसने 1500रुपए लिए हैंसीएमओ ने

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments