ताजनगरी में संपत्तियां खरीदना अगले महीने से महंगा हो जाएगा। जून में जमीन, मकान, दुकानों के सर्किल रेट बढ़ेंगे। नए सर्किल रेट लागू करने से पहले बुधवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में सभी एसडीएम, तहसीलदार व उप निबंधक के साथ बैठक की गई। एडीएम ने 15 दिन में सर्वे कर नई रेट लिस्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। एक महीने में नए सकि ल रेट लागू करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
आखिरी बार 2017 में सर्किल रेट तय हुए थे। पांच साल बाद फिर इनमें बढ़ोतरी होगी। सर्वे में पहली बार नव विकसित कॉलोनियों, अपार्टमेंट व सड़कों को शामिल किया जा रहा है। एडीएम वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि सभी क्षेत्रों का विस्तृत सर्वे कराया जा रहा है। 15 दिन में सभी तहसीलों की रिपोर्ट मांगी है।
शहरी क्षेत्र का सर्वे एसडीएम सदर, तहसीलदार व पांच उप निबंधक करेंगे। बाजार मूल्य का आंकलन किया जाएगा। कृषि, आवासीय व व्यावसायिक तीन तरह की श्रेणियां बनेंगी। पुराने बैनामों से कीमतों का मिलान होगा। बाजार मूल्य के अनुकूल सर्कि ल रेट निर्धारित किए जाएंगे। 15 दिन में सर्वे कर नई रेट लिस्ट तय हो जाएगी।