पिता-पुत्र गांव के ही एक व्यक्ति के मकान में बने सीवर टैंक की सफाई करने गए थे। टैंक छोटा होने के कारण युवक उसमें फंस गया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
मथुरा के कोसीकलां थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात गांव बठैनकलां में सीवर टैंक की सफाई करने उतरे युवक की मौत हो गई। पुत्र को बचाने टैंक में उतरे पिता की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की मौत का कारण जहरीली गैस के कारण दम घुटना बताया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक गांव बठैनकलां में चंचल और मुकेश के मकान में बने सीवर टैंक की सफाई होनी थी। चंचल ने गांव के रहने वाले वाल्मीकि समाज के सुरेंद्र और उसके पुत्र ऋतिक को सफाई कराने के लिए बुलाया था। मंगलवार की रात सुरेंद्र ने अपने पुत्र ऋतिक को सफाई कराने के लिए सीवर टैंक में उतार दिया।
बताते हैं कि टैंक छोटा होने के कारण ऋतिक उसमें फंस गया और जहरीली गैस से उसका दम घुट गया। ऋतिक के टैंक में फंसने के बाद उसकी मदद को पिता सुरेंद्र भी उतर गया तो उसका भी दम घुटने लगा। इससे मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में रहने वाले वाल्मीकि समाज के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।