आगरा
ढाबे पर मिलावटी शराब फैक्ट्री संचालित करने वाले शराब माफिया की 18.36 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है। पुलिस-प्रशासन की टीम ने उसके मोहल्ले में मुनादी भी कराई।
अछनेरा के गांव महुअर में पुलिस प्रशासन की टीम ढाेल के साथ पहुंची। गांव में ढोल बजाया गया और बताया गया कि सहदेव पुत्र रामप्रकाश, अनुज पुत्र गुड्डा ने अपराध से संपत्ति अर्जित की है। दोनों शराब माफिया हैं। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा लिखा गया था। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर इनके दो मकान जब्त किए जा रहे हैं। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि गांव महुअर में सीओ अछनेरा राजीव सिरोही और प्रशासन की टीम की मौजूदगी में संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की गई। गैंगस्टर के आरोपितों के दो मकान जब्त किए गए। जब्त मकानों की कीमत लगभग 18.36 लाख रुपये है। माफिया के मकानों पर पुलिस ने जब्तीकरण के नोटिस चस्पा कर दिए। एक मकान की जीर्णोद्धार में आरोपित ने अपराध से अर्जित किया गया धन लगाया था। कार्रवाई के दौरान गांव में मजमा जुट गया।