HomeUttar PradeshAgra69वें राजकीय आद्यौगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले का मंगलवार को शानदार...

69वें राजकीय आद्यौगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले का मंगलवार को शानदार आगाज हो गया

69वें राजकीय आद्यौगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले का मंगलवार को शानदार आगाज हो गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गौचर मेले विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री ने 22515.81 लाख़ लागत की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास कर जिले को बडी सौगात भी दी। मेले के उद्घाटन के अवसर पर छोलिया नृत्य के साथ मा0 मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया।

मा0 मुख्यमंत्री ने मेले में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गौचर मेला संस्कृति, बाजार तथा उद्योग तीनों के समन्वय के कारण एक प्रसिद्व राजकीय मेला है और साल दर साल यह मेला अपनी ऊॅचाईयों को छू रहा है। उन्होंने मेले को भव्य एवं आकर्षक स्वरूप देने के लिए जिला प्रशासन की जमकर सराहना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले की संस्कृति, खानपान, धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों के लिए प्रकाशित काॅफी टेबल बुका का विमोचन भी किया। उन्होंने मेले उच्च स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों को शामिल करने पर जिला प्रशासन की जमकर सराहना करते हुए आम जनता से कहा कि मेलों में दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों से हम सबको सीख लेनी चाहिए। सीएम ने मेले में किड्स जोन एवं सेल्फी प्वाइंट का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कटआउट के साथ सेल्फी भी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रा संग्रामी सेनानी श्री बख्तावर सिंह को शाॅल ओडाकर सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि और उद्यान के विकास में गौचर मेले की बढी भूमिका रही है। कहा कि किसानों की आय को बढाने के लिए सरकार आर्गेनिक का्रॅप को बढावा देने के लिए कार्य कर रही है ताकि किसान को अधिक से अधिक फायदा मिल सके। किसानों की आय बढाने के लिए ग्रोथ सेंटर स्थापित किए जा रहे है ताकि किसान अपनी आवश्यकता से अधिक अनाज को ग्रोथ सेंटर में मूल्यवर्धित करा सके। कंडाली और भांग के रेशों के महत्व को समझाते हुए उन्होंने कहा कि आज खेती के तरीके को बदलने की जरूरत है। बताया कि पूरी दुनियां में भांग के रेशे की बहुत डिमांड है आज नशा रहित भांग के रेशे से 527 किस्म के प्रोडेक्ट तैयार किए जा रहे है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुने हुए नए प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए सीएम ने कहा कि दो बच्चे और शिक्षा की अनिवार्यता रखने के कारण इस बार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में अधिकांश युवाओं को प्रतिनिधित्व का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक इच्छा शक्ति से ही यह बदलाव संभव हुआ है। कहा कि राज्य के विकास के लिए दृष्टि ही नही दृष्टिकोण होना भी जरूरी है।

Advertisements
Advertisements

साहसिक खेलों के लिए गौचर मेले में पहली बार अलकनंदा नदी में रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ने रिवर राफ्टिंग करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने मेले के दौरान रिवर राफ्टिंग को शामिल करने पर जिला प्रशासन की खूब सराहना की। कहा कि यहाॅ पर राफ्टिंग की भरपूर सम्भावनाएं है और जिला प्रशासन ने इसको आगे बढाने के लिए एक अच्छी पहल की है। उन्होंने स्थानीय लोगों को भी इस योजना को आगे बढाने पर जोर दिया।
इससे पूर्व मा0 मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास योजनाओं के तहत 6402.35 लाख की योजनाओं का लोकापर्ण तथा 16113.46 की योजनाओं का शिलान्यास कर जिले को विकास योजनाओं की एक बडी सौगात भी दी। जिन बडी योजनाओं को लोकपर्ण किया गया उनमें 1187 लाख की सरमोला रानौ मोटर मार्ग, 895 लाख की सुगरबैंड से सिलपाटा मोटर मार्ग, 989 लाख की गोल से मथकोट मोटर मार्ग, 385 लाख़ की चटवापीपल से ग्राम सिरण मोटर मार्ग, 343 लाख की उज्जवलपुर-बैनोली मोटर मार्ग शामिल है। वही जिन बडी योजनाओं का आज शिलान्यास हुआ उनमें 1786 लाख की रैस-भटियांणा मोटर मार्ग, 840 लाख की लागत से तपोवन-रिंगी मोटर मार्ग, 599 लाख की हाटकल्याणी -बेराधार मोटर मार्ग, 527 लाख लागत की करछी-रेगडी मोटर मार्ग, 400 लाख लागत से माणा में निर्मित होने वाले बहुउदेशीय व सार्वजनिक भवन निर्माण, 382 लाख़ लागत से तपोवन-करछोई मोटर मार्ग आदि शामिल है।

मुख्यमंत्री ने अलकनंदा नदी पर बाढ सुरक्षा, गौचर बाईपास मोटर मार्ग निर्माण, चटवापीपल में घाट सौन्दर्यीकरण एवं पहुॅच मार्ग निर्माण, गौचर नगर पालिका में बहुमंजिला पार्किंग निर्माण, कर्णप्रयाग-नैनीसैंण-बडसोली मोटर मार्ग निर्माण तथा उमासैंण तक मोटर मार्ग का विस्तारीकरण, राइका मालसी में अतिरिक्त कक्षाकक्ष निर्माण, गौचर पेयजल योजना निर्माण आदि विकास योजनाओं के निर्माण की घोषणाएं भी की।

मेल के उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षा रजनी भण्डारी, नगर पंचायत अध्यक्षा अंजू बिष्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल अन्य जनप्रतिनधिगण एवं गणमान्य नागरिकों सहित जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, एसपी यशवंत सिंह चैहान, सीडीओ हंसादत्त पांडे, एडीएम एमएस बर्निया, मेलाधिकारी देवानंद शर्मा एवं भारी संख्या में मेलार्थी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments