Advertisement
HomeUttar PradeshAgraकांग्रेसी नेता की राजस्व कर्मचारियों की खिलाफ हुकार से मचा...

कांग्रेसी नेता की राजस्व कर्मचारियों की खिलाफ हुकार से मचा हड़कंप

फतेहाबाद

राजस्व ग्राम पंचायत हिमायू पुर इधोन में लेखपाल द्वारा गलत तरीके से चकबंदी कार्य को लेकरग्रामीणों में रोषग्रामीणों ने लगाया लेखपाल पर रिश्वत लेने का आरोप रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल,
फतेहाबाद आगरा ब्लॉक फतेहाबाद के राजस्व ग्राम पंचायत हिमांयू पुर इंधोन मैं लेखपाल द्वारा किए जा रहे चकबंदी कार्य मैं रिश्वत लेकर गलत तरीके से किए जा रहे चकबंदी कार्य को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष देखा गया इसको लेकर कांग्रेस नेता होतम सिंह निषाद ने ग्रामीणों की एक पंचायत कांग्रेस नेता होतम सिंह निषाद के नेतृत्व में गांव में आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में गांव के लोगों ने भाग लिया पंचायत में ग्रामीणों ने कांग्रेसी नेता समस्या अवगत कराया जिस पर लेखपाल व राजस्व अधिकारियों को फटकार लगाई दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही कराने का आश्वासनदीया वही ,ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया की,रिश्वत ना देने पर लेखपाल गरीब काश्तकारों को धमकाता है कि अगर आपने खर्चा नहीं दिया तो आप को जेल में डलवा दूंगा,,,लेखपाल वा राजस्व अधिकारियों ने पूरे गांव के काश्तकारों से किया करोड़ों की वसूली का कार्य,,ग्रामीणों ने कहा की अगर चकबंदी निरस्त नहीं की गई तो हम तहसील व जिला मुख्यालय पर धरना देंगे,,,ग्रामीणों ने अनहोनी होने की आशंका है कि चक आवंटन के दौरान किसी भी तरह की जनहानि होने हो सकती है जिसका जिम्मेदार स्वयम प्रशासन व शासन होगा,,ग्रामीणों ने 15 दिन का चकबंदी निरस्त करने का अल्टीमेट,,,आक्रोशित ग्रामीण वर्तमान सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों से तथा भ्रष्ट नेताओं से दुखी होकर एक एकजुट नजर आए हैं और बढ़ा आंदोलन करने की तैयारी में जुटे है

सुशील कुमार गुप्ता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments