HomeUttar PradeshAgraछात्रा संग कमरे में रंगरेलियां मना रहा था सिपाही, मौके पर पहुंची...

छात्रा संग कमरे में रंगरेलियां मना रहा था सिपाही, मौके पर पहुंची पत्‍नी ने बरसाईं चप्‍पलें, एसपी ने किया सस्‍पेंड

मैनपुरी में सिपाही के कमरे में बीएससी की छात्रा को देख उसकी पत्नी भड़क गई। छात्रा के साथ सिपाही के अवैध संबंध होने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। प्रारंभिक जांच के बाद एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया। उसके खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है। सिपाही के कमरे में मिली छात्रा बहुसंख्यक समुदाय की है।

Advertisements

आगरा के थाना कागारौल क्षेत्र में स्थित गांव बिसेरा निवासी सिपाही रियाजुद्दीन का निकाह छह साल पहले आगरा की निवासी परवीन बानो के साथ हुआ था। तीन साल पहले पति-पत्नी के बीच संबंध बिगड़ गए। आरोपित सिपाही ने पत्नी को घर से निकाल दिया। वह अपने मायके जाकर रहने लगी। इसी बीच सिपाही का बांदा से मैनपुरी के लिए स्थानांतरण हो गया। सिपाही फिलहाल पुलिस लाइन में तैनात है। वहीं उसे सरकारी आवास मिला हुआ है। गुरुवार तड़के सिपाही की पत्नी अपने भाई के साथ कोतवाली पहुंची और बताया कि सिपाही के साथ बांदा निवासी छात्रा के अवैध संबंध हैं। छात्रा अभी सिपाही के साथ उसके कमरे में मौजूद है।

Advertisements

पुलिस को जानकारी देने के बाद सिपाही की पत्नी अपने भाई के साथ पुलिस लाइन पहुंच गई और सिपाही के आवास पर हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। खींचतान के बीच सिपाही और छात्रा की पिटाई भी कर दी गई। बाद में दोनों को कोतवाली लाया गया। एसपी अशोक कुमार राय ने बताया कि सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। सीओ लाइन संतोष कुमार को उसके खिलाफ जांच सौंपी गई है।

पत्नी को देखकर सिपाही बहाने बनाने लगा। छात्रा को अपना रिश्तेदार बताया। छात्रा बहुसंख्यक समुदाय की है, इसलिए सिपाही की बहानेबाजी काम नहीं आई। पहले से चल ही है सिपाही के खिलाफ जांच

Advertisements

सिपाही की पत्नी ने दो सप्ताह पहले एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि सिपाही के एक अन्य युवती के साथ अवैध संबंध है। इस आरोप की जांच पहले से चल रही है।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments