आगरा
हर दिन की शुरुआत के साथ ही महंगाई का डोज देती आ रहीं तेल कंपनियां पिछले 15 दिन से थमी बैठी हैं। गुरुवार को भी पेट्रोल डीजल के दाम यथावत हैं। वरना 23 मार्च से छह अप्रैल तक हर दिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे थे। लेकिन सात अप्रैल से अब तक पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी न होने से लोगों को राहत है। हालांकि तेल के दामों में आने वाले दिनों में इजाफा नहीं होगा, इस बात को लेकर अभी कोई संकेत नहीं हैं।
15वें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा नहीं हुआ है। 23 मार्च से लगातार छह अप्रैल तक रूस−यूक्रेन युद्ध का हवाला देकर तेल के दामों में वृद्धि करने वाली कंपनियां पेट्रोल डीजल के दाम 100 के पार करने के बाद थम चुकी हैं। इस अवधि में 10 रुपये लीटर से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हो चुकी है।। छह अप्रैल से लगातार यहां दाम स्थिर हैं। पिछले साल तीन नवंबर को पेट्रोल 107.12 रुपये और डीजल 99.04 रुपये प्रति लीटर था, इसके बाद चुनाव से पहले केंद्र और राज्य सरकार ने टैक्स में कमी कर कुछ राहत दी थी। वर्तमान के भाव, पिछले साल के अधिकतम स्तर से कुछ कदम दूर ही हैं। गुरुवार को आगरा में पेट्रोल 105.03 रुपये और डीजल 96.58 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।