आगरा
कोरोना संक्रमण काल के बाद मुश्किल में फंसे निर्माण श्रमिकों की मुश्किलें सरकारी योजनाओं ने खूब आसान की। इसी का नतीजा यह रहा कि पिछले एक साल में ही विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या एकदम से तीन गुना तक बढ़ गई।
उन्होंने सबसे ज्यादा लाभ आपदा राहत योजना का कोरोना काल में लिया। स्थिति यह थी कि कोरोना काल के शुरुआती वर्ष में जहां लाभार्थियों की संख्या 30589 थी, अगले वर्ष यह बढ़कर 79930 हो गई। जबकि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 299756 निर्माण श्रमिक इस योजना के अंतर्गत एक हजार रुपये की दो किश्तों का आर्थिक लाभ ले चुके हैं।
वित्तीय वर्ष लाभार्थियों की संख्या योजना राशि
2019-20 44433 165465325
2020-21 103831 258851242
2021-22 305621 532434626
कुल 453885 956751193
पंजीकृत श्रमिकों की संख्या
वित्तीय वर्ष संख्या
2019-20 2253820
20-21 17160920
21 -22 128353
कुल 322500
आपदा राहत योजना की स्थिति
वित्तीय वर्ष लाभार्थी योजना राशि
2019-20 30589 30589000
2020-21 79930 79930000
2021-22 299756 299756000
कुल 410275 410275000
शासन द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक निर्माण श्रमिकों को मिले, इसके लिए विभाग लगातार सक्रिय है। जगह-जगह शिविर लगाकर श्रमिकों को पंजीकृत किया जा रहा है, ताकी उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके।