HomeUttar PradeshAgraTaj Car Rally: ताज कार रैली, 29 अप्रैल से शुरू होगा रफ्तार...

Taj Car Rally: ताज कार रैली, 29 अप्रैल से शुरू होगा रफ्तार का सफर, ऐसे करा सकते हैं पंजीकरण

आगरा

कोरोना काल में दो वर्ष तक लागू पाबंदियों के बाद एक बार फिर होने जा रही ताज कार रैली में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों में काफी रुझान देखने को मिल रहा है। अब तक सुपर सेवर स्कीम का लाभ उठाते हुए 22 प्रतिभागी पंजीकरण करा चुके हैं। रैली का आयोजन 29 अप्रैल से एक मई तक होगा। इसमें विभिन्न कैटेगरी में अधिकतम 45 टीमें भाग ले सकेंगी।

Advertisements
Advertisements

जिला प्रशासन, उप्र पर्यटन व मोटर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा द आगरा ताज कार रैली का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को होटल क्लार्क शीराज में हुई प्रेसवार्ता में एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि रैली में काेयंबटूर के जाने-माने नेवीगेटर मुस्तफा, विख्यात यूट्यूब ब्लागर कर्मजीत सिंह भाग लेंगे। दुबई से भी रैली में भाग लेने को प्रतिभागी अाएंगे। उन्होंने बताया कि रैली का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है। मोटर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि रैली में प्रोफेशनल कैटेगरी में कुल पुरस्कार राशि दो लाख रुपये की है, जिसे विभिन्न कैटेगरी में बांटा गया है। पुरस्कार वितरण समारोह में प्रसिद्ध रैलीकर्ता मूसा शरीफ आएंगे। वह वर्ष 2021 में खेल रत्न के लिए नामित किए गए थे। 30 वर्षों से मोेटर स्पोर्ट्स में भाग ले रहे मूसा सात बार नेशनल चैंपियन रहे हैं। विशिष्ट अतिथि गरिमा अवतार रहेंगी, जो एक्स्ट्रीम रैली ड्राइवर हैं। मोटर स्पोर्ट्स क्लब ने बाहर से आने वाले ऐसे प्रतिभागियों को किराये पर गाड़ी दिलवाने की व्यवस्था की है, जिनके पास गाड़ी नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments