Advertisement
HomeUttar PradeshAgraHanuman Jayanti 2022: बजरंग बाण पाठ के जरूरी तथ्य और नियम जिससे...

Hanuman Jayanti 2022: बजरंग बाण पाठ के जरूरी तथ्य और नियम जिससे होती है इच्छा पूर्ति, पढ़ें सबकुछ एकसाथ

आगरा

कल हनुमान जयंती है। हनुमान जी को अध्यात्मिक लोग परमगुरु मानते हैं। माना जाता है कि परमगुरु अपने भक्तों की सहायता के लिए किसी न किसी रूप में आज भी आते जरूर हैं या फिर अपनी वानर सेना जिसे मातंगी सेना भी कहते हैं को भेजते हैं। बजरंग बाण हनुमान जी के लिए पाठ किया जाता है। हनुमान जी को एक ऐसा देवता के रुप में माना जाता है जो सबके दुःख हर कर उनको सब भय और डर से मुक्त करता है।

धर्म वैज्ञानिक पंडित वैभव जोशी के अनुसार लोग अपने भयों से मुक्ति पाने क लिए हनुमान चालीसा का पाठ करते है। साथ ही साथ बजरंग बान का भी पाठ करते है। बजरंग बाण का पाठ करने से भी अचूक लाभ मिल सकता है।

बजरंग बाण हनुमान जी की आराधना और आशीर्वाद पाने का सबसे प्रभावी उपाए माना जाता है। बजरंग बली प्रभु श्री राम के परम भक्त थे इसलिए बजरंग बाण मुख्य रुप से भगवान राम की सौगंध दी गयी है। ऐसा माना जाता है कि जब भी आप श्री राम की सौगंध लेंगे, तो हनुमान जी आपकी मदद करने के लिए ज़रुर अग्रसर होंगे। बजरंग बाण का पाठ के लिए सबसे पहले गणेश जी की आराधना करते हैं। इसके बाद श्री राम और सीता का ध्यान करें। इसके बाद हनुमान जी का मनन करेंगे और अपनी मनोकामना पूरी करने की बात कहेंगे। इसके बाद बजरंग बाण का पाठ करें। बजरंग बाण के पाठ के बाद भगवान श्री राम का कीर्तन करें। फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments