WTC Final 2025 मैच में साउथ अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत
SA vs AUS WTC Final 2025 Schedule
तारीख- 11 से 15 जून
WTC 2025 Final मैच अगर ड्रॉ रहा तो क्या होगा?
डब्ल्यूटीसी 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका पहले और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया रही, लेकिन अब WTC Final Match ड्रॉ रहता है तो कैसे विजेता टीम का फैसला होगा? नियम 16.3.3 के तहत अगर फाइनल ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों को विजेता घोषित कर दिया जाएगा और मिलने वाली प्राइज मनी दोनों टीमों में बराबर बांटी जाएगी।
डब्ल्यूटीसी विनर 2025 प्राइज मनी
आईसीसी ने 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम के प्राइज मनी का पहले ही एलान किया हुआ है। जीतने वाली टीम को 3.6 मिलियन US डॉलर का इनाम मिलेगा, जो कि भारतीय करेंसी के अनुसार लगभग 30.7 करोड़ रुपये हैं, जबकि रनर-अप टीम को 2.16 मिलियन US डॉलर यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक, करीब 18.53 करोड़ मिलेंगे।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें-
दक्षिण अफ्रीका: टोनी डी जोरजी, रयान रिकेल्टन, एडन माक्ररम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी