Advertisement
HomeAutomobiles & GadgetsVivo V40 सीरीज को BIS पर किया गया लिस्ट, लॉन्च होंगे दो...

Vivo V40 सीरीज को BIS पर किया गया लिस्ट, लॉन्च होंगे दो नए स्मार्टफोन

स्मार्टफोन मेकर वीवो एक नई सीरीज पर काम कर रहा है। कंपनी वीवो वी40 सीरीज पर काम कर रही है। सीरीज के दो मॉडल जल्द लॉन्च किए जा सकते हैं

हाल ही में वी40 के दो स्मार्टफोन्स को डेटाबेस लिस्टिंग पर देखा गया है। जहां से इनकी कुछ डिटेल मिली है। वहीं अब इन्हें IMEI डेटाबेस पर लिस्ट किया गया ह

जल्द लॉन्च होगी सीरीज

वीवो वी40 सीरीज को BIS लिस्टिंग पर देखा गया है। जो संकेत देता है कि इसकी लॉन्च डेट नजदीक आ चुकी है। इस सीरीज को वी30 के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। सीरीज में वीवो वी40 और वी40ई फोन लॉन्च हो सकते हैं।

IMEI पर हुई लिस्टिंग

सीरीज के V40e 5G स्मार्टफोन को IMEI डेटाबेस पर V2418 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। मॉडल नंबर से ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है। लेकिन इतना जरूर पता चलता है कि फोन की लॉन्च डेट काफी नजदीक आ चुकी है।

V40e 5Ge के अलावा वीवो V40 सीरीज के एक और स्मार्टफोन को V2348 मॉडल नंबर के साथ भारतीय BIS डेटाबेस पर देखा गया है। वीवो V40 और V40 लाइट ने हाल ही में वैश्विक बाजार में पेश किए हैं। अब ऐसा लगता है कि इन दोनों की भारत लॉन्च डेट भी नजदीक आ चुकी है।

वीवो V40 के स्पेसिफिकेशन संभावित

डेटाबेस पर इसकी ज्यादा जानकारी नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है कि ग्लोबल वेरिएंट में जो स्पेसिफिकेशन दिए जाते हैं। उनके साथ ही स्मार्टफोन भारत में एंट्री लेगा।

बता दें वीवो V40 के वैश्विक मॉडल में 6.78-इंच FHD+ 120Hz AMOLED पैनल है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC से पावर लेता है जिसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP का स्नैपर है।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights