Advertisement
HomeLife StyleUPI को लेकर आई बड़ी खबर, अब यूजर्स केवल इतनी लिमिट तक...

UPI को लेकर आई बड़ी खबर, अब यूजर्स केवल इतनी लिमिट तक ही कर पाएंगे बैलेंस चेक

यूपीआई आज हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग बन चुका है। आज हम हर छोटी-बड़ी लेनदेन के लिए यूपीआई का उपयोग करते हैं। अगर आप भी यूपीआई में बार-बार बैलेंस चेक करते हैं, तो इस पर रोक लगानी होगी। बैलेंस चेक करने को लेकर एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने नया नियम निकाला है। इस नियम के बारे में संस्था ने एक सर्कुलर के जरिए सभी को जानकारी दी है।

क्या है नया नियम

21 मई को जारी एनपीसीआई के सर्कुलर के अनुसार अब यूपीआई बैलेंस चेक करने पर अंकुश लगाई जाएगी। यूपीआई यूजर्स अब एक दिन में अधिकतम 50 बार बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे। ये नया नियम 31 जुलाई 2025 से लागू होने वाला है।
यह अंकुश प्रति यूपीआई ऐप के हिसाब से होगा। अर्थात अगर आप दो ऐप इस्तेमाल करते हैं तो दोनों के लिए 50-50 की लिमिट होगी।

क्यों किया बैलेंस चेक पर लिमिट का एलान?

यूपीआई बैलेंस चेक पर लिमिट लगाने का उद्देश्य है कि यूपीआई ऐप ठीक ढंग से काम कर पाएं। बार-बार यूपीआई बैलेंस चेक करने से सिस्टम स्लो पड़ जाता है। जिससे इन ऐप में दिक्कत आती है। वहीं इस नये नियम के अनुसार सभी बैंक और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को निर्देश दिया गया है कि सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 9:30 बजे तक बिना जरूरत के आने वाली रिक्वेस्ट को ब्लॉक किया जाए। जैसे Netflix सब्सक्रिप्शन या एसआईपी जैसे ऑटो पेमेंट्स अब सिर्फ नॉन पीक आवर्स में ही पूरे हो पाएंगे।

 

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights