Advertisement
HomeLife StyleTeacher’s Day 2025 पर फैशनेबल दिखने के लिए जरूर जान लें ये...

Teacher’s Day 2025 पर फैशनेबल दिखने के लिए जरूर जान लें ये 5 साड़ी स्टाइलिंग टिप्स

हर साल 5 सितंबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर टीचर्स डे (Teacher’s Day 2025) मनाया जाता है। यह दिन अध्यापकों और हमारे जीवन में गुरु की भूमिका निभाने वाले लोगों के सम्मान में मनाया जाता है। इस दिन स्कूल और कॉलेजों में खास कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।

इस दिन स्कूल में छात्र अपने टीचर्स को सम्मानित करते हैं और एक दिन के लिए उनकी भूमिका भी निभाते हैं। इसके लिए बच्चे काफी एक्सराइटेड रहते हैं। इस दिन लड़कियां ज्यादातर साड़ी पहनना पसंद करती हैं, ताकि अपनी टीचर जैसी दिख सकें। अगर आप भी टीचर्स डे पर साड़ी पहनने वाली हैं, तो आपको कुछ स्टाइलिंग टिप्स (Teacher’s Day Saree Styling Tips) जान लेने चाहिए। इन टिप्स की मदद से आप बेहद फैशनेबल, एलिगेंट और खूबसूरत दिखेंगी।

सही ब्लाउज चुनना है सबसे जरूरी

साड़ी के लुक को पूरी तरह से बदलने की ताकत सबसे ज्यादा ब्लाउज में होती है। पारंपरिक कट के बजाय कुछ अनोखे और ट्रेंडी डिजाइन के ब्लाउज चुनें। जैसे-

  • कोल्ड-शोल्डर ब्लाउज- यह स्टाइल आपके लुक को इंस्टेंट ग्लैमरस बना देगी।
  • शैलो नेकलाइन वाले ब्लाउज- आप बोट शेप के ब्लाउज पहन सकती हैं। ये काफी प्रोफेशनल और एलिगेंट लगते हैं।
  • लॉन्ग स्लीव्स या केप स्टाइल ब्लाउज- यह आपके सिल्हूट को और भी खूबसूरत बनाता है।

ब्लाउज के फैब्रिक और कलर पर भी ध्यान दें। कॉन्ट्रास्टिंग कलर का ब्लाउज पहनने से साड़ी की खूबसूरती और भी निखर कर सामने आती है।

प्लीट्स और पल्लू की स्टाइलिंग पर दें ध्यान

आमतौर पर साड़ी के पल्लू को सामने की तरफ लटका दिया जाता है, लेकिन आप इसे अलग तरह से स्टाइल करके अपना लुक यूनिक बना सकती हैं। कोशिश करें-

  • पल्लू को शोल्डर के पीछे से लाकर सामने लाएं- यह क्लासिक और सॉफ्ट लुक देता है।
  • कैरोट प्लीट्स- यह नई ट्रेंडिंग स्टाइल है, जिसमें प्लीट्स को ऊपर चौड़ा और नीचे से पतला रखा जाता है। इससे चलने पर साड़ी बहुत खूबसूरत लगती है।
  • पल्लू को बेल्ट से सिक्योर करें- एक स्टाइलिश बेल्ट पहनकर उसके नीचे से पल्लू का सामने वाला हिस्सा निकालें। इससे आपकी कमर भी डिफाइन होगी और लुक काफी मॉडर्न लगेगा।

एक्सेसरीज हैं सबसे बड़ा हैक

सही एक्सेसरीज चुनकर आप अपनी साड़ी को एकदम नया रूप दे सकती हैं। हमेशा भारी और मैचिंग ज्वैलरी पहनने की जगह, कभी मिनिमल ज्वैलरी के साथ एक्सपेरिमेंट करें।

  • कानों के लिए- जुमके हमेशा क्लासिक ऑप्शन हैं, लेकिन स्टड्स या छोटे इयर कफ्स भी ट्रेंड में हैं।
  • गले के लिए- एक डिलीकेट नेकपीस पहन सकती हैं।
  • क्लच बैग- एक स्टाइलिश क्लच बैग आपके ओवरऑल लुक को और बेहतर बना देगा।

पेटीकोट और फैब्रिक का रखें ख्याल

साड़ी का फैब्रिक उसकी ड्रैपिंग को प्रभावित करता है। हल्की और फ्लोई साड़ियों (जैसे जॉर्जेट, चिफॉन) के लिए सिल्क या सूती के पेटीकोट का इस्तेमाल करें, ताकि वह आसानी से चले। भारी साड़ियों (जैसे ब्रोकेड, जरी) के लिए मजबूत पेटीकोट चुनें ताकि वह अच्छी तरह से होल्ड करे। पेटीकोट का रंग हमेशा साड़ी के रंग से मेल खाना चाहिए या उससे एक शेड हल्का होना चाहिए।

फुटवियर और मेकअप को न करें नजरअंदाज

आपकी साड़ी का लुक तब तक पूरा नहीं होता, जब तक आपने अपने फुटवियर और मेकअप पर ध्यान नहीं दिया।

  • फुटवियर- हमेशा हील्स ही जरूरी नहीं हैं। आजकल साड़ी के साथ ब्लॉक हील्स, विजिबल स्ट्रैप वाली सैंडल या यहां तक कि स्टाइलिश फ्लैट्स भी पहनी जा सकती हैं। कंफर्ट के साथ स्टाइल दोनों का ध्यान रखें।
  • मेकअप और हेयरस्टाइल- हैवी मेकअप के बजाय न्यूडल या ड्यूल टोन मेकअप करें। हेयरस्टाइल को साड़ी के नेक डिजाइन के अनुसार चुनें। मेसी बन या लूज करल्स एक ट्रेंडी ऑप्शन हो सकते हैं।
XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights