Advertisement
HomeNationalTata Punch Facelift जल्‍द हो सकती है लॉन्‍च, टेस्टिंग के दौरान देखी...

Tata Punch Facelift जल्‍द हो सकती है लॉन्‍च, टेस्टिंग के दौरान देखी गई यूनिट से मिली कई फीचर्स की जानकारी

 भारत में बड़ी संख्‍या में कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स की ओर से Tata Punch की भी बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से इस एसयूवी के फेसलिफ्ट को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

आएगी Tata Punch Facelift

टाटा मोटर्स की ओर से जल्‍द ही पंच के फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्‍च करने से पहले टेस्‍ट किया जा रहा है। टेस्‍टिंग के दौरान इसे पुणे में देखा गया है।

मिली क्‍या जानकारी

टेस्टिंग के दौरान देखी गई Tata Punch की नई यूनिट पूरी तरह से ढंकी हुई थी। लेकिन फिर भी कई फीचर्स की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी को 360 डिग्री कैमरा, कनेक्‍टिड टेल लाइट, रियर पार्किंग सेंसर, नए अलॉय व्‍हील्‍स के साथ अपडेट किया जा सकता है।

डिजाइन में होगा बदलाव

उम्‍मीद की जा रही है कि टाटा पंच के मौजूदा डिजाइन में मामूली बदलाव किए जा सकते हैं। लेकिन बड़े बदलाव नहीं किए जाएंगे। इसे पंच ईवी की तरह ही डिजाइन किया जा सकता है। एक्‍सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में कई बदलाव किए जाएंगे और इसे मौजूदा वर्जन के मुकाबले ज्‍यादा बेहतर बनाया जा सकता है। साथ ही कुछ नए फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। इसमें स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग, सात से आठ इंच का नया इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर भी दिया जा सकता है। साथ ही एसी का नया पैनल भी एसयूवी में अपडेट किया जा सकता है।

इंजन में नहीं होगा बदलाव

जानकारी के मुताबिक टाटा पंच एसयूवी के इंजन में किसी भी तरह के बदलाव को नहीं किया जाएगा। इसमें मौजूदा वर्जन की तरह ही 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन दिया जाएगा। जिससे इसे 87.8 पीएस की पावर और 115 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ पांच स्‍पीड मैनुअल और एएमीटी ट्रांसमिशन को दिया जा सकता है।

कब होगी लॉन्‍च

निर्माता की ओर से टाटा पंच फेसलिफ्ट के लॉन्‍च को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसे दिसंबर 2025 या नए साल के शुरू में भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights