Advertisement
HomeAutomobiles & GadgetsSamsung Galaxy M36 5G इस दिन होगा लॉन्च, क्या होगी AI फीचर्स...

Samsung Galaxy M36 5G इस दिन होगा लॉन्च, क्या होगी AI फीचर्स और 50MP कैमरा वाले नए फोन की कीमत?

Samsung Galaxy M36 5G से आखिरकार कंपनी ने पर्दा उठा दिया है। सैमसंग पिछले काफी दिनों से अपने अपकमिंग बजट स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज कर रहा है। सैमसंग का यह फोन भारतीय बाजार में 27 जून को लॉन्च होगा। Samsung Galaxy M36 5G स्मार्टफोन को कंपनी अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर टीज कर रही है। यह फोन 20 हजार रुपये की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें Exynos 1380 चिपसेट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है।
सैमसंग के अपकमिंग Galaxy M35 5G स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसकी कई खूबियां Galaxy A36 5G जैसी होंगी, जिसे कंपनी ने इस साल के शुरुआत में लॉन्च किया है।

Samsung Galaxy M36 5G: क्या होगा खास?

Samsung Galaxy M36 5G स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें Exynos 1380 प्रोसेसर दिया जा सकता है। Samsung Galaxy M36 5G के टीजर पोस्टर में कंपनी इसे Monster AIcon बता रही है। यानी इस फोन में कई कई एआई फीचर्स शामिल कर सकती है।

इसके साथ ही कैमरा ऐप में भी एआई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कि इस फोन में Google Gemini पर आधारित AI फीचर्स देखने को मिलेंगे।
सैमसंग का यह फोन Geekbench लिस्टिंग वेबसाइट में मॉडल नंबर SM-355B के साथ लिस्ट किया गया है। इसके मुताबिक यह फोन 6GB की रैम और एंड्रॉयड 15 पर आधारित OneUI पर रन करेगा।
सैमसंग के इस फोन में 6.7-इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। हालांकि, Samsung Galaxy M35 में कंपनी ने 6000mAh की बैटरी दी थी। 

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights