Advertisement
HomeEntertainmentRubina Dilaik और Abhinav ने नवरात्रि के मौके पर दिखाया बेटियों का...

Rubina Dilaik और Abhinav ने नवरात्रि के मौके पर दिखाया बेटियों का चेहरा, क्यूट बिंदी ने जीता फैंस का दिल

नवरात्रि के मौके पर टीवी कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने फैंस को क्यूट सरप्राइज दिया। इस पावन अवसर पर एक्ट्रेस ने अपनी दोनों बेटियों एधा और जीवा का फेस रिवील किया है। रुबीना ने बीते साल 27 नवंबर 2023 में दो बेटियों को जन्म दिया था।

रुबीना ने दिखाई बेटियों की झलक

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें दोनों बेटियां अभिनव और रुबीना की गोद में खेलती नजर आ रही हैं। बच्चों के माथे पर लगी क्यूट सी बिंदी पर फैंस दिल हार बैठे हैं और इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा,’नवरात्रि के शुभ अवसर पर हम अपनी बेटी एधा और जीवा (E&J) से आपको मिलवा रहे हैं। तसल्ली से इंतजार करने के लिए शुक्रिया।कमेंट्स सेक्शन में कॉमेडियन भारती सिंह ने लिखा, “जय माता दी,” वहीं अभिनेत्री और मां बनने वाली दृष्टि धामी ने कहा,”बहुत सुंदर।” सुगंधा मिश्रा ने लिखा, “बहुत सुंदर… माता रानी की तरह मनमोहक…मिनी मां दुर्गा…भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें।” एक फैन ने लिखा- ‘रूबी और अप्पू का मिनी वर्जन।” दूसरे ने कमेंट किया,“ओ एम जी मेरी सीता और गीता!! मेरे राम और श्याम…मेरे किशन कन्हैया!”

रुबिना और अभिनव ने जून 2018 में शिमला में शादी की थी। इसके बाद सितंबर 2023 में इन्होंने सोशल मीडिया के जरिए प्रेग्नेंसी की घोषणा की। रुबिना को अपने बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस बिग बॉस 2014 की विनर भी रह चुकी हैं। रुबीना को आज इंडस्ट्री में 16 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights