Advertisement
HomeAutomobiles & GadgetsRenault Duster टेस्टिंग के दौरान फिर दिखाई दी, क्‍या मिली जानकारी, कब...

Renault Duster टेस्टिंग के दौरान फिर दिखाई दी, क्‍या मिली जानकारी, कब तक हो सकती है लॉन्‍च?

वाहन निर्माता Renault की ओर से भारतीय बाजार में हैचबैक कार से लेकर एमपीवी और कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट तक के वाहनों को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेनो की ओर से जल्‍द ही भारत में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में नई एसयूवी Renault Duster को लाने की तैयारी की जा रही है। रेनो की नई एसयूवी को लेकर क्‍या नई जानकारी मिली है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Renault लाएगी नई SUV

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेनो की ओर से भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिकक रेनो की ओर से जल्‍द ही नई एसयूवी (Renault new SUV) डस्‍टर को भारतीय बाजार में लाया जा सकता है।

हो रही टेस्‍टिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से भारत में नई एसयूवी को पेश करने से पहले उसकी टेस्टिंग (Renault Duster testing) की जा रही है। टेस्टिंग के दौरान एसयूवी को एक बार फिर बेंगलुरू में देखा गया है। हालांकि अभी रेनो की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

क्‍या मिली जानकारी

टेस्टिंग के दौरान देखी गई यूनिट को पूरी तरह से ढंका गया था। ऐसे में ज्‍यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन पुरानी जेनरेशन की तरह नई जेनरेशन का डिजाइन भी काफी मस्‍क्‍यूलर रखा गया है। इसके साथ ही इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्‍हील्‍स को भी दिया जा सकता है। एसयूवी में इंटरनेशनल बाजार की तरह ही वी शेप की टेल लाइट्स, शॉर्क फिन एंटीना, रियर स्‍पॉयलर, बॉडी क्‍लैडिंग, रियर वाइपर और वॉशर जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।

कई देशों में होती है ऑफर

भारत में डस्‍टर को पेश करने से पहले निर्माता की ओर से Dacia नाम के ब्रॉन्‍ड के तहत इस गाड़ी को कई देशों में ऑफर किया जाता है। जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है।

कब होगी लॉन्‍च

रेनो की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसे अगले साल तक भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। जिसके कुछ समय बाद निर्माता इस एसयूवी को औपचारिक तौर पर देश में लॉन्‍च (Duster India launch) कर सकती है।

किनसे होगा मुकाबला

Renault Duster की नई जेनरेशन को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में लाने की तैयारी की जा रही है। इस सेगमेंट में इस एसयूवी का मुकाबला Maruti Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Honda Elevate, Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun, Maruti Victoris जैसी एसयूवी के साथ होगा।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights