Advertisement
HomeSportsRCB जीती तो आंसू नहीं रोक पाया ये शख्स, हजारों किलोमीटर दूर...

RCB जीती तो आंसू नहीं रोक पाया ये शख्स, हजारों किलोमीटर दूर घुटनों पर बैठ लगा रोने

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आखिरकार अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया है। 17 साल बाद ये टीम खिताब जीतने में सफल रही है। इस खिताबी जीत ने आरसीबी के फैंस के 17 साल के इंतजार को खत्म कर दिया है। इस जीत के बाद आरसीबी से जुड़ा हर इंसान भावुक है। हजारों किलोमीटर दूर बैठा एक शख्स भी इस जीत पर आंसू रोक नहीं पाया। इस शख्स का नाम है सिद्धार्थ माल्या। सिद्धार्थ आरसीबी के पूर्व मालिक हैं।
आरसीबी ने मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को छह रनों से हरा दिया। आरसीबी चौथी बार फाइनल में पहुंची थी और इस बार उसने अपने फैंस को निराश नहीं किया। आरसीबी के फैंस इस समय बेहद खुश और भावुक हैं।

घुटने पर बैठ रोने लगे सिद्धार्थ

सिद्धार्थ अमेरिका में रहते हैं। उन्होंने वहां आईपीएल फाइनल मैच का लुत्फ उठाया। अपनी टीम को जीतता देख सिद्धार्थ अपने आंसू नहीं रोक पाए और बिस्तर पर ही घुटने के बल बैठकर रोने लगे। उन्होंने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है और साथ ही लिखा है, “18 साल। मुझे नहीं पता क्या कहा जाए।”

आईपीएल की नींव रखने वाले ललिद मोदी ने भी सिद्धार्थ को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “बधाई हो।”

बेंगलुरू में होगा स्वागत

आरसीबी की टीम अपना पहला आईपीएल खिताब जीत बेंगलुरू लौटेगी यहां उसका स्वागत किया जाएगा। आरसीबी की टीम विक्ट्री परेड में हिस्सा लेगी। इस जीत में विराट कोहली का अहम रोल रहा है। वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। कोहली वो खिलाड़ी हैं जो आईपीएल की शुरुआत से ही इस टीम के साथ हैं। आरसीबी के साथ-साथ विराट कोहली के लिए निजी तौर पर भी ये बड़ी उपलब्धि है।

हालांकि, अब विराट कोहली तकरीबन दो महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे। आईपीएल के बीच में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था इसलिए वह अब इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे। कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ वनडे फॉर्मेट में दिखाई देंगे।

 

 

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights