Advertisement
HomeLife StyleOswal Pumps Listing: दमदार थे अनुमान पर सुस्त रही लिस्टिंग, जानिए किस...

Oswal Pumps Listing: दमदार थे अनुमान पर सुस्त रही लिस्टिंग, जानिए किस भाव पर लिस्ट हुए ओसवाल पंप्स के शेयर

ओसवाल पंप्स लिमिटेड के शेयर बाजार में लिस्ट हो गए हैं, लेकिन यह लिस्टिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। कंपनी के शेयर 634 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इसके 614 रुपये के आईपीओ प्राइस से सिर्फ 3.26 प्रतिशत अधिक है। बीएसई पर, यह आईपीओ मूल्य से 2.93 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए 632 रुपये पर खुला।
कंपनी के आईपीओ में 890 करोड़ रुपये का नया इश्यू और 497 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 584-614 रुपये प्रति शेयर था। ओसवाल पंप्स के पब्लिक इश्यू को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, और यह 34.42 गुना सब्सक्राइब हुआ।

शुरू से आखिरी तक GMP में दिखा उछाल

ओसवाल पंप्स का आईपीओ 13 जून को खुला था। इश्यू ओपन होने से पहले और आखिरी तक इसके जीएमपी में लगातार तेजी देखने को मिल रही थी। एक समय ओसवाल पंप्स के शेयरो का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 82 रुपये रहा था।

बता दें कि ओसवाल पंप्स 2003 में स्थापित एक कंपनी है। यह कंपनी मोटर्स, पाइप और सोलर पंपिंग सिस्टम का प्रोडक्शन करती है। ओसवाल सोलर स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और ओसवाल ग्रीन इंडस्ट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड, इसकी सहायक कंपनियां हैं। कंपनी का पूरे भारत में 636 आउटलेट के साथ मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है। 2021 और 2024 के बीच, ओसवाल ने एशिया-प्रशांत, मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के 17 देशों में अपने उत्पादों का निर्यात भी किया।
कंपनी ने आर्थिक मोर्चे पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है। दिसंबर 2024 तक कंपनी का रेवेन्यू 1,067 करोड़ रुपये था, और उसने 216 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया है, जो मुख्य रूप से बुनियादी ढांचे में विस्तार और मांग में वृद्धि के कारण हुआ।
XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights