Advertisement
HomeNational'Last Night In India', प्लेन में बैठने से ठीक पहले ब्रिटिश नागरिक...

‘Last Night In India’, प्लेन में बैठने से ठीक पहले ब्रिटिश नागरिक ने क्या कहा था? हादसे के बाद पोस्ट हो रहा VIRAL

Ahemdabad Plane Crash ब्रिटिश नागरिक जेमी मीक उन 53 ब्रिटिश नागरिकों में शामिल थे जिनकी मौत इस हादसे में हुई है। जेमी मीक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने भारत यात्रा के एक्सप्रियंस को शेयर किया। उन्होंने कहा कि पोस्ट में लिखा था कि वो मनमोहक यादों को लेकर भारत से विदा हो रहे हैं।

अहमदाबाद विमान हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। विमान में 242 लोग सवार थे। , विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई, सात पुर्तगाली सवार थे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। हादसे के बाद ब्रिटेन के एक यात्री की एक सोशल मीडिया पोस्ट की काफी चर्चा हो रही है, जिन्होंने इस विमान हादसे में अपनी जान गंवा दी।
ब्रिटिश नागरिक जेमी मीक भी उन 53 ब्रिटिश नागरिकों में शामिल थे, जिनकी मौत इस हादसे में हुई है। जेमी मीक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने भारत यात्रा के एक्सप्रियंस को शेयर किया। उन्होंने कहा कि पोस्ट में लिखा था कि वो मनमोहक यादों को लेकर भारत से विदा हो रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में उन्होंने अपने साथी फियोनगल ग्रीनलॉ-मीक के साथ भारत में साझा किए गए “जादुई अनुभव” को याद किया और अफसोस जताया कि यह “भारत में उनकी आखिरी रात” थी। गुरुवार की सुबह अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से घर लौटने के लिए उड़ान भरने से कुछ मिनट पहले जेमी ने एक और वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने कहा,था, “अलविदा भारत।”

विमान में सवार सभा लोगों की मौत

दोपहर करीब 1.30 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171, लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरी। कुछ ही मिनटों में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सभी 242 लोगों की मौत हो गई। 

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights