Advertisement
HomeEntertainmentIPL 2020 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने किया बड़ा ऐलान, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज...

IPL 2020 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने किया बड़ा ऐलान, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को चुना गेंदबाजी कोच

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 13वें सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रयान हैरिस (Ryan Harris) को चुना है। IPL 2020 की शुरुआत संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में 19 सितंबर से हो रही है। आइपीएल के इस सीजन का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा।

40 वर्षीय रयान हैरिस यूएई में आने वाले आइपीएल सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ेंगे। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स थे, लेकिन उन्होंने इस साल निजी कारणों की वजह से टीम के साथ यात्रा करने के लिए असमर्थता व्यक्त की है। ऐसे में 2018 और 2019 के सीजन में टीम के गेंदबाजी कोच रहे जेम्स इस बार टीम के साथ नहीं होंगे। उनकी जगह रयान हैरिस लेने जा रहे हैं, जिनको काफी अनुभव है। डेक्कन चार्जेस और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बतौर खिलाड़ी आइपीएल खेल चुके रयान हैरिस ने दिल्ली कैपिटल्स की वेबसाइट से बात करते हुए कहा, “मैं फिर से आइपीएल में आकर काफी खुश हूं। प्रतिष्ठित आइपीएल ट्रॉफी उठाने की फ्रेंचाइजी की महत्वाकांक्षाओं में योगदान करने का यह मेरे लिए बहुत बड़ा अवसर है। दिल्ली कैपिटल्स में एक प्रभावशाली गेंदबाजी लाइनअप है और मैं उन सभी के साथ काम करने के लिए बेताब हूं।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights