WhatsApp कथित तौर पर iOS के लिए डिसअपीयरिंग स्टेटस फीचर पर काम कर रहा है। ये फीचर अब iPhone यूजर्स को वही सुविधा देगा जो Android बीटा टेस्टर्स को पहले मिल चुकी है। TestFlight पर iOS के लिए लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा वर्जन 25.23.10.78 में ये फीचर देखा गया, जो यूजर्स को अपनी प्रोफाइल के ‘About’ सेक्शन में एक्सपायरेशन टाइमर सेट करने की सुविधा देता है, जिससे स्टेटस सेलेक्ट किए गए ड्यूरेशन के बाद अपने आप गायब हो जाता है।इस नए फीचर के साथ, यूजर्स आसानी से अपने प्रोफाइल अपडेट्स को पर्सनलाइज कर सकेंगे, जिसमें प्रीसेट टाइमर 30 मिनट से लेकर एक हफ्ते तक के होंगे, साथ ही कस्टम ऑप्शन भी मिलेंगे जो एक महीने तक चल सकते हैं। जैसे ही टाइमर खत्म होगा, स्टेटस अपने आप हट जाएगा। ये फीचर शॉर्ट-टर्म अपडेट्स के लिए खास तौर पर काम आ सकता है, जैसे मीटिंग में होना, ट्रैवल पर जाना या ब्रेक लेना, ताकि पुरानी जानकारी की चिंता न करनी पड़े।
नया स्टेटस फॉर्मेट यूजर की प्रोफाइल पेज पर, चैट्स में, चैट इंफो स्क्रीन में और यहां तक कि चैट हेडर में भी दिखेगा, जहां ये लास्ट सीन इंडिकेटर के साथ बारी-बारी से दिखाई देगा। इसे आसान बनाने के लिए, WhatsApp कथित तौर पर यूजर्स को कॉफी कप ब्रेक्स या सूटकेस ट्रैवल जैसी इमोजी ऐड करने की सुविधा भी देगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइवेसी कंट्रोल्स में कोई बदलाव नहीं होगा। यूजर्स मौजूदा प्राइवेसी सेटिंग से ये तय कर पाएंगे कि उनका डिसअपीयरिंग स्टेटस कौन देख सकता है। साथ ही, टाइमर खत्म होने से पहले अपडेट्स को एडिट या डिलीट करने का विकल्प भी रहेगा। हालांकि, टाइम खत्म होने पर स्टेटस कॉन्टैक्ट्स के लिए विजिबल नहीं रहेगा, लेकिन यह प्राइवेट आर्काइव में सेव हो जाएगा, जिसे यूजर कभी भी एक्सेस कर पाएंगे। ये फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है और उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में ये पब्लिक के लिए भी रोल आउट किया जाएगा।