Advertisement
HomeSportsIND vs ENG 1st Test: 3 नंबर पर किसे मिलेगा मौका? BCCI...

IND vs ENG 1st Test: 3 नंबर पर किसे मिलेगा मौका? BCCI के वीडियो में मिले कई सवालों के जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम आज से वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल में प्रवेश कर रही है। इस साइकिल के पहले टेस्‍ट में आज भारतीय टीम का सामना इंग्‍लैंड से होगा। यह मुकाबला हेडिंग्‍ले में खेला जाएगा।
5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए इंग्‍लैंड टीम अपनी प्‍लेइंग 11 का एलान कर चुकी है। वहीं भारत की अंतिम 11 टॉस के दौरान ही पता चलेगी। हालांकि, ऋषभ पंत ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में काफी हद तक तस्‍वीर साफ कर दी थी।

4 नंबर पर उतर सकते हैं गिल

भारतीय उपकप्‍तान ने बुधवार को संकेत दिए थे कि कप्‍तान शुभमन गिल 4 नंबर पर उतर सकते हैं। वहीं पंत खुद 5 नंबर पर बल्‍लेबाजी करते नजर आएंगे। 3 नंबर पर किसे मौका मिलेगा यह पंत ने स्‍पष्‍ट नहीं किया था।

हालांकि, बीसीसीआई ने आज एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो से अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले टेस्‍ट में करुण नायर को प्‍लेइंग 11 में मौका मिला सकता है। अगर करुण अंतिम 11 में जगह बनाते हैं तो उन्‍हें 3 नंबर पर उतारा जा सकता है। उन्‍होंने पिछले 8 साल से कोई टेस्‍ट नहीं खेला है।

नायर ने कही दिल की बात

बीसीसीआई द्वारा एक्‍स पर शेयर वीडियो में करुण नायर ने कहा, “मेरा टारगेट हमेशा इस टीम में वापसी करना था। हर दिन जब मैं उठता था, तो मैं सोचता था कि मैं कैसे वापसी कर सकता हूं। एक बार फिर भारतीय जर्सी पहनना एक खास एहसास है।”

नायर के टेस्‍ट करियर पर एक नजर

  • करुण नायर ने आखिरी टेस्‍ट मार्च 2017 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में खेला था।
  • इसके बाद से वह भारतीय टेस्‍ट टीम में जगह बनाने की जद्दोजहद में लगे हुए थे।
  • इस दौरान उन्‍होंने कई बार घरेलू क्रिकेट में अपने आप को साबित भी किया।
  • करुण नायर ने नवंबर 2016 में इंग्‍लैंड के खिलाफ मोहाली में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था।
  • उन्‍होंने अपने करियर में अब तक खेले 6 टेस्‍ट की 7 पारियों में 374 रन बनाए हैं।
  • इग्‍लैंड के खिलाफ चेन्‍नई में नायर ने नाबाद 303 रन की पारी खेली थी।
बीसीसीआई द्वारा एक्‍स पर शेयर वीडियो में करुण नायर ने कहा, “मेरा टारगेट हमेशा इस टीम में वापसी करना था। हर दिन जब मैं उठता था, तो मैं सोचता था कि मैं कैसे वापसी कर सकता हूं। एक बार फिर भारतीय जर्सी पहनना एक खास एहसास है।” 

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights