Advertisement
HomeNationalHuawei Watch D2 वॉच ब्लड प्रेशर और टेंप्रेचर मॉनीटरिंग फीचर के साथ...

Huawei Watch D2 वॉच ब्लड प्रेशर और टेंप्रेचर मॉनीटरिंग फीचर के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Huawei Watch D2 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो चुकी है। हुवावे की इस वॉच में 1.82-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही यह ब्लूटूथ कॉलिंग और ECG के साथ-साथ स्किन टेंप्रेचर जैसे फीचर के साथ मार्केट में उतारी गई है। Huawei Watch D2 स्मार्टवॉच में SpO2 सेंसर और हार्ट रेट मॉनीटरिंग फीचर भी मिलता है। इस वॉच में कंपनी ने 80 से ज्यादा वर्कआउट मोड का सपोर्ट दिया गया है। ड्यूरेबिलिटी की बात करें तो यह वॉच आईपी68 रेटिंग के साथ मार्केट में उतारी गई है।

Huawei Watch D2 की कीमत

Huawei Watch D2 स्मार्टवॉच को कंपनी ने 34,499 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इस वॉच को Amazon, Flipkart और Rtcindia.net की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर की बात करें तो कंपनी 5 अक्टूबर तक इस वॉच पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसे दो कलर – ब्लैक और गोल्ड में लॉन्च किया गया है।

Huawei Watch D2 स्पेसिफिकेशन्स

Huawei Watch D2 स्मार्टवॉच में 1.82-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 480×408 पिक्सल है। यह डिस्प्ले ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) मोड के साथ आती है। इसके साथ ही बात करें इस वीयरेबल की तो यह Aluminum अलॉय के साथ आती है।

यह वॉच बल्ड प्रेशर मॉनीटरिंग के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि इसे यूरोप अंडर रेगुलेशन (EU) 2017/745 से CE-MDR मेडिकल डिवाइस सर्टिफिकेशन और चीन के नेशनल प्रोडक्ट एडिमिनिस्ट्रेशन से सर्टिफिकेट मिला हुआ है।

ब्लड प्रेशर ट्रैकिंग के साथ-साथ Huawei Watch D2 में यूजर्स को रियल टाइम सिंगल-लेड ECG डेटा सपोर्ट भी मिलता है। इसकी मदद से यूजर्स असामान्य हार्ट बीट का खुद ही पता लगा सकते हैं।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights