Advertisement
HomeEntertainmentHarry Potter की सीरीज में बदल जाएगा Voldemort, राल्फ फिएनेस नहीं हीरोइन...

Harry Potter की सीरीज में बदल जाएगा Voldemort, राल्फ फिएनेस नहीं हीरोइन निभाएंगी विलेन का किरदार?

हैरी पॉटर एक ऐसी फिल्म सीरीज है, जिसे सिर्फ विदेशों में ही नहीं, बल्कि इंडिया में भी काफी पसंद किया गया था। एचबीओ सीरीज ने जब इस लोकप्रिय फिल्म को टीवी पर लाने की घोषणा की थी, तो फैंस काफी निराश थे। हैरी पॉटर से लेकर हरमाइन ग्रेंजर तक के किरदार में अब बिल्कुल अलग किरदार दिखेंगे।

डोमोनिक के हैरी पॉटर लुक के सामने आने के बाद अब इस फिल्म सीरीज के एक और फेमस किरदार वोल्डेमॉर्ट के चेंज होने की खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है। एचबीओ के आगामी टेलीविजन रूपांतरण “द फिलॉसॉफर्स स्टोन” में रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक एक्ट्रेस विलेन का किरदार अदा करती हुई नजर आएगी।

वोल्डेमॉर्ट के किरदार के लिए चल रहे हैं ऑडिशन

एंटरटेनमेंट स्कूपर डेनियल रिचमैन ने अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए बताया, “हैरी पॉटर शो में वोल्डेमॉर्ट के लिए किरदार के लिए वह मैन और वुमन दोनों का ही ऑडिशन ले रहे हैं, तो ये हो सकता है कि इस बार टीवी सीरीज में हमें फीमेल वोल्डेमॉर्ट दिखाई दे”।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स इस रीबूट में जादूगरों की दुनिया का एक नया नजरिया दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, डार्क लॉर्ड को मुख्य फिल्म की तुलना में और भी ज्यादा पावरफुल तरीके से उन्हीं फ्लैशबैक और उसके प्रोफेसर क्विरेल के साथ ऑब्सेशन के साथ पेश किया जा सकता है। हैरी पॉटर की ओरिजिनल फिल्म सीरीज में इस किरदार को राल्फ फिएनेस ने निभाया था।

सोशल मीडिया पर फैंस ने की निराशा व्यक्त

इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया हैरी पॉटर के विलेन वोल्डेमॉर्ट का जेंडर बदलने को लेकर अब दो हिस्सों में बंट चुका है। एक तरफ जहां लोग ‘लेडी वोल्डेमॉर्ट’ को देखने के लिए एक्साइटेड हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ये चाहते हैं कि ये किरदार राल्फ ही निभाए। एक यूजर ने निराशा व्यक्त करते हुए लिखा, “नहीं, आपका धन्यवाद। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर ये सेक्सिएस्ट साउंड करता है, लेकिन वोल्डेमॉर्ट फीमेल कैरेक्टर नहीं होना चाहिए। सभी चीजों को कचरे में डाल देंगे, अगर वह ऐसा करते हैं तो”।

दूसरे यूजर ने लिखा, “मैं आपके सामने लेडी प्रेजेंट कर रहा हूं, जिसका नाम वोल्डेमॉर्ट नहीं होना चाहिए”। एक और अन्य यूजर ने लिखा, “एचबीओ के मैक्स एचपी टीवी सीरीज में एक महिला के वोल्डेमॉर्ट का किरदार निभाने की अफवाह आ रही है, ये क्या बकवास है?

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights