Apple ने हाल ही में घोषणा की है कि वह 9 सितंबर को अपना अगला मेगा इवेंट होस्ट करेगा जिसमें नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने की उम्मीद है। इस सीरीज के तहत भी चार नए iPhone लॉन्च किए जा सकते हैं, जिसमें इस बार बिल्कुल नया iPhone 17 Air भी लॉन्च हो सकता है। हालांकि, इस नई सीरीज के लॉन्च से पहले ही iPhone 16 पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहे हैं।ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और Amazon इस फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रहे हैं, जहां से आप इस फोन को बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, ये दोनों प्लेटफॉर्म जबरदस्त बैंक ऑफर भी दे रहे हैं, जिसके बाद इस फोन की कीमत और भी कम हो जाती है, लेकिन सवाल ये है कि दोनों में से किस प्लेटफॉर्म पर ये फोन सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है, तो चलिए आज इसी बारे में जानते हैं…
कहां मिल रहा है सबसे सस्ता iPhone 16?
एप्पल ने इस शानदार आईफोन को पिछले साल करीब 80 हजार रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया था, लेकिन अब फ्लिपकार्ट इस फोन को सिर्फ ₹71,399 में खरीदने का शानदार मौका दे रहा है, यानी फोन पर आपको लॉन्च प्राइस से सीधे ₹8501 का डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट इस फोन पर खास बैंक ऑफर भी दे रहा है जहां से आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से ₹1500 का डिस्काउंट के सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ अमेजन इसे बिना किसी बैंक ऑफर के ₹69,999 में खरीदने का मौका दे रहा है। अमेजन इस फोन को काफी सस्ती कीमत पर खरीदने का मौका दे रहा है। साथ ही अमेजन 2,099 रुपये का अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर भी दे रहा है, जिससे आप इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं।
iPhone 16 के खास फीचर्स
दरअसल यह ऑफर फोन के 128GB स्टोरेज वैरिएंट पर मिल रहा है जिसमें 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में बैक पर ड्यूल कैमरा है जहां 48MP का प्राइमरी और 12MP का सेकंडरी कैमरा है। सामने की तरफ फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा है। साथ ही फोन में पावरफुल A18 चिपसेट दिया गया है जो एक 6 Core प्रोसेसर है।