Advertisement
HomeAutomobiles & GadgetsFlipkart Big Billion Days सेल कब से शुरू होगी? iPhone समेत मिलेंगे...

Flipkart Big Billion Days सेल कब से शुरू होगी? iPhone समेत मिलेंगे ये 5G फोन्स सस्ते में

अगर आप भी काफी वक्त से कोई स्मार्टफोन या कोई गैजेट खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, जल्द ही फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है। इस फेस्टिव सीजन से ठीक पहले फ्लिपकार्ट ने आखिरकार अपने बिग बिलियन डेज 2025 सेल का टीजर जारी कर दिया है। इस सेल के दौरान ग्राहक कुछ शानदार डिस्काउंट, फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं। हर साल की तरह इस साल भी सेल के दौरान खरीदार नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ ले सकते हैं। चलिए पहले जानें कब से शुरू होगी सेल…

Flipkart Big Billion Days सेल कब से शुरू होगी?

फ्लिपकार्ट ने पहले ही इस सेल का एक नया बैनर रिलीज कर दिया है जिससे पता चलता है कि उसकी फेस्टिव यानी दिवाली सेल जल्द ही आ रही है। हालांकि कंपनी ने अभी तक सेल की सटीक डेट का खुलासा नहीं कियाहै लेकिन रिपोर्ट्स से पता चलता है कि इस बार फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज 2025 सेल 15 सितंबर से शुरू हो सकती है और 30 सितंबर तक चलेगी।

बता दें कि यह सेल त्योहारों के वक्त ही शुरु होती है यानी सितंबर या अक्टूबर की शुरुआत में यह सेल देखने को मिलती है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह सेल अमेजन की ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल के साथ ही शुरू हो सकती है। हालांकि अभी दोनों में से किसी भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने सटीक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। ऑफिसियल लॉन्च डेट के लिए आपको कुछ दिन और वेट करना पड़ सकता है।

Flipkart Big Billion Days सेल में कितना मिलेगा डिस्काउंट?

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज 2025 सेल में आपको न सिर्फ स्मार्टफोन बल्कि टीवी समेत कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिलने वाला है। सेल के दौरान कुछ बैंक कार्ड्स पर 10 परसेंट तक की छूट मिल सकती है। कंपनी ने इसके लिए एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी की है।

Flipkart Big Billion Days सेल बेस्ट मोबाइल डील्स

सेल की शुरुआत से पहले ही कंपनी ने एक लैंडिंग पेज लाइव कर दिया है और कन्फर्म कर दिया है कि सेल में iPhone 16, Samsung Galaxy S24, Motorola Edge 60 Pro, iPhone 16 Pro Max, Galaxy S24 FE जैसे डिवाइस भारी बंपर डिस्काउंट मिल सकता है। जल्द ही कंपनी अन्य डील्स से भी पर्दा उठा सकती है।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights