BSP सुप्रीमो मायावती ने कहा लव जिहाद को लेकर देश में पहले से ही कई कानून प्रभावी हैं। इस पर से उत्तर प्रदेश सरकार जो नया अध्यादेश लेकर आयी है उस पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है।
लव जिहाद को लेकर यूपी सरकार द्वारा आपाधापी में लाया गया धर्म परिवर्तन अध्यादेश अनेकों आशंकाओं से भरा जबकि देश में कहीं भी जबरन व छल से धर्मान्तरण को न तो खास मान्यता व न ही स्वीकार्यता। इस सम्बंध में कई कानून पहले से ही प्रभावी हैं। सरकार इस पर पुनर्विचार करे, बीएसपी की यह माँग।
— Mayawati (@Mayawati) November 30, 2020