छठे हफ्ते के वीकेंड का वार घरवालों के लिए बहुत ही मुश्किल होने वाला है। शुक्रवार के एपिसोड में जिस तरह से अमाल मलिक और अभिषेक बजाज ने एक-दूसरे संग सिर भिड़ाया और साथ ही अश्नूर ने जिस तरह टास्क न करने की धमकी दी, उन हर मुद्दों पर इस हफ्ते घर में बात होगी।
हाल ही में वीकेंड के वार में जो कंटेस्टेंट सलमान खान के निशाने पर सबसे पहले आया, वह मृदुल तिवारी हैं। मृदुल तिवारी को सलमान खान ने इतना सुनाया, जिससे उनका सब्र का बांध टूट गया और वह फफक-फफक कर रोने लगे। मृदुल को इस तरह रोता देख लोगों ने सलमान खान को 2 लोगों के खिलाफ बायस्ड बताया और साथ ही उन्हें सोशल मीडिया पर खरी खोटी सुनाई।
सलमान खान ने मृदुल को इस कारण लगाई डांट
दरअसल, मृदुल तिवारी जब मंच पर आए थे, तो उन्होंने शहबाज और सलमान के सामने काफी बातें की थी, लेकिन अब शो को ऑनएयर हुए छह हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन यूट्यूबर का गेम अभी तक ऑडियंस को नहीं दिखा। इसी को लेकर सलमान खान ने मृदुल को छठे वीकेंड के वार में खूब खरी-खोटी सुनाई और कहा ‘मृदुल आपको ये गेम समझ आ रहा है। ऐसा आपके सामने कुछ नहीं हुआ, जिसमें आपकी कोई राय ही नहीं है’।
सलमान खान की बातों को सुन आगबबूला हुए दर्शक
सलमान खान की इस बात को सुनकर ऑडियंस अपना गुस्सा नहीं रोक सकी। एक यूजर ने लिखा, “ये शो सिर्फ अमाल और शहबाज के लिए है, क्योंकि मेकर्स पूरी लाइमलाइट उन्हीं को ही दे रहे हैं, जबकि मृदुल और गौरव बहुत अच्छा कर रहे हैं”। दूसरे यूजर ने लिखा, “मृदुल इस गेम के लिए बहुत सीधा आदमी है, मुझे इसके लिए बुरा लग रहा है”।
एक और अन्य यूजर ने लिखा, “बायस्ड शो और बायस्ड सलमान, इन्हें नेपो किड से अमाल और शहबाज से पैसा मिलता है, इसलिए सिर्फ उन्हें प्रमोट करते हैं”। एक और यूजर ने सलमान खान को फटकार लगाते हुए लिखा, “तुम लोग हर अच्छे इंसान को शैतान बनाने में क्यों लगे रहते हो”।
सलमान खान ने आगे कहा, “मैं आज आपको बेडरूम में भेजने वाला था, क्योंकि आप अभी तक दिख नहीं रहे हो, वीकेंड के वार में भी आप क्यों दिखों”। उनकी ये बात सुनकर मृदुल अपने आंसू नहीं रोक सके और उन्होंने रोते-रोते भाईजान को कहा, “भाई मैं आज तक नहीं लड़ा किसी से”। सलमान खान ने कहा, “किसने कहा आपको लड़ने से ही दिखते है”।