विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हर हफ्ते शो में कोई न कोई ऐसा हंगामा होता ही है, जिस पर वीकेंड का वार में आकर होस्ट सलमान खान (Salman Khan) को कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हैं। इस हफ्ते भी सलमान ने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई, लेकिन अभिनेता उल्टा खुद ही ट्रोल होने लगे।
दरअसल, इस हफ्ते बिग बॉस के घर में काफी मुद्दे थे। कुनिका सदानंद का सुर-सुरी वाले बयान को गलत तरीके से पेश करना, अमाल मलिक का अशनूर के लिए भौंकना शब्द इस्तेमाल करना, अभिषेक बजाज का पोक करना, नेहल का तान्या के पीछे पड़ना और पीठ-पीछे प्रणित मोरे का बसीर अली का मजाक बनाना।
वीकेंड का वार में सलमान ने अमाल की ली थी साइड
मगर वीकेंड का वार में अमाल के बयान को तोड़-मरोड़कर बोलने के लिए कुनिका सदानंद और उनके साथ चार्ज करने के लिए अभिषेक बजाज की क्लास लगाई गई। अशनूर कौर भी इस मामले में घसीटी गईं। साथ ही तान्या के खिलाफ बार-बार बोलने पर नेहल चुडासमा को सुनाया गया। कुल मिलाकर वीकेंड का वार में सलमान ने तान्या और अमाल की तारीफ की और उन्हें सपोर्ट किया।
सलमान पर भड़कीं देवोलीना भट्टाचार्जी
अब लोग सलमान खान और बिग बॉस को अमाल मलिक के प्रति बायस्ड बता रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। यहां तक कि बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने भी सलमान और बिग बॉस की क्लास लगाई है। बिग बॉस नाम के एक पेज ने वीकेंड का वार से अमाल मलिक और शहबाज बडेशा की फोटो शेयर की है। इसके साथ लिखा गया है, “सिचुएशन को अच्छे से हैंडल करने के लिए सलमान खान को अमाल पर गर्व है।”
इस पोस्ट का जवाब देते हुए देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक्स हैंडल पर लिखा, “ओह प्लीज। बस थोड़े बदलाव के लिए मैंने वीकेंड का वार देख लिया। एक बार में बहुत सारी गलतियां और बेवकूफियां।”