Advertisement
HomeInternationalAwez Darbar के धोखा देने के आरोप पर Nagma Mirajkar ने तोड़ी...

Awez Darbar के धोखा देने के आरोप पर Nagma Mirajkar ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘भरोसे के बिना रिश्ता…’

रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) में नजर आईं नगमा मिराजकर (Nagma Mirajkar) जब तक शो में रहीं, उनकी पर्सनैलिटी लोगों को पसंद आई। शो में वह ब्वॉयफ्रेंड आवेज दरबार (Awez Darbar) के साथ आई थीं। मगर कम वोट के चलते उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया था। जब वह शो में थीं, तब उनके ब्वॉयफ्रेंड आवेज पर धोखा देने का आरोप लगा था।

अमाल मलिक और बसीर अली ने बिग बॉस के घर में आवेज पर नगमा को धोखा देने का आरोप लगाया था। यही नहीं, स्प्लिट्सविला फेम शुभी जोशी (Shubhi Joshi) ने भी एक इंटरव्यू में आवेज पर धोखा देने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि डेटिंग के बीच भी वह दूसरों के साथ चैट करते थे। अब नगमा ने इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है।

धोखा देने के आरोप पर नगमा का रिएक्शन

नगमा मिराजकर और आवेज दरबार सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कई बार उनके बीच ऐसे पल आए, जहां वे एक-दूसरे से बात तक नहीं करते थे। मगर अब वह अपने रिश्ते को एक लेवल आगे लेकर जा रहे हैं और शादी करने वाले हैं। शादी की चर्चाओं के बीच यूं धोखा देने के आरोप ने भी उन्हें कमजोर नहीं किया। ईटाइम्स के साथ बातचीत में नगमा ने आरोपों पर कहा, “मैं अभी किसी पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती। मैं बस यह क्लियर करना चाहती हूं कि मैं आवेज के साथ हूं और हम एक-दूसरे के साथ हैं।”

शादी से पहले सबकुछ कर लिया है क्लियर

नगमा मिराजकर ने आगे कहा, “हमारी जर्नी 9 साल की है, हमने एक-दूसरे को पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरह से बढ़ते हुए देखा है। इन 9 सालों में कभी-कभी हमारे बीच मतभेद भी हुए, यह सब नॉर्मल है। अभी हमने शादी करने का एक बड़ा फैसला लिया है और हमारे बीच सब कुछ बहुत क्लियर है। हमने सब कुछ डिस्कस कर लिया है और हमारा रिश्ता मजबूत है। इसलिए शो में जो भी कमेंट्स हो रहे हैं, वे मुझे प्रभावित नहीं करेंगे, क्योंकि अगर यह रिश्ता विश्वास और समझ पर आधारित नहीं होता तो यह होता ही नहीं।”

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights