फतेहाबाद
मनोकामना पूरी होने पर भक्तों ने स्वरा वाली मैया पर चढ़ाएं घंटे और नेजा
फतेहाबाद कस्बा फतेहाबाद और ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय चैत्र नवरात्रि की धूम मची हुई है मां के दरबार में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों की भीड़ देखी जा रही है आज भक्तों ने नवरात्र के पांचवें दिन मां भगवतीस्कद माता की पूजा आराधना की सुबह से ही मां के मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गई यही नहीं भक्तों द्वारा मनोकामना पूर्ण होने पर जगह जगह पर भंडारेऔरमंदिरों पर बैंड बाजों के साथ नेजा चढ़ाए जा रहे हैं आज समाजसेवी पूर्व सभासद अंकित गुप्ता के परिवारी जनों ने स्वारे वाली माता पर बैंड बाजों के साथ नेजा चढ़ाया गया और प्रसाद वितरण किया गया यही नहीं पुरानी तहसील स्थित राजराजेश्वरी केला देवी मंदिर गढ़ी दरियावस्थितिकात्यानी देवीमंदिर आठ वाली देवी मंदिर आदि मंदिरों पर मां की बेटा भेंट का आयोजन किए जा रहे हैं
सुशील कुमार बंजारा