आगरा
आगरा का जगदीशपुरा थाना एक बार फिर चर्चा में आ गया है। थाने के मालखाने से एक हैड कांस्टेबल की पत्नी का डेढ़ लाख रुपये का हार चोरी होने का मामला सामने आया है। हार की बरामदगी के बाद फर्द पर पहचान के बाद पीडि़त के हस्ताक्षर कराए गए थे।
अदालत में हार को सुपुर्दगी में लेने के लिए जब पुलिसकर्मी ने प्रार्थना पत्र दिया तो मामले का खुलासा हुआ। थाने से अदालत को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि थाना पुलिस के पास हार नहीं है।
मामले के अनुसार जगदीशपुरा के सेक्टर सात निवासी विनोद कुमार पुलिस विभाग में हैं। वर्तमान में मथुरा के थाना जैत की नयति चौकी पर तैनात हैं। यह 13 जनवरी 2018 को परिवार सहित फर्रुखाबाद गए थे। पीछे से चोरी हो गई थी। विनोद ने 15 जनवरी 2018 को जगदीशपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
तीन महीने बाद पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का पर्दाफाश किया था। जिसमें विनोद कुमार की पत्नी गीता का हार भी बरामद किया था। हार की पहचान कराने के बाद फर्द पर दंपती के हस्ताक्षर कराए थे।
विनोद कुमार ने दो सप्ताह पूर्व अदालत में हार की रिलीज़ के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।
अब थाने से रिपोर्ट भेजी गई है कि उक्त हार मालखाने की सुपुर्दगी में नहीं दिया गया है। थाने के मालखाने में अक्टूबर 2021 में चोरी हो गई थी। जिसमे थाने के सफाई कर्मी अरुण का नाम सामने आया था। उसकी पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। थाने के मालखाने से चोरी हुए माल का मिलान किये जाने का काम जारी है।