Advertisement
HomeUttar PradeshAgraकस्बा फतेहाबाद में निषाद महाराज गुहा की जयंती पर निकाली गई भव्य...

कस्बा फतेहाबाद में निषाद महाराज गुहा की जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

फतेहाबाद

करुणा और समर्पण की प्रतिमूर्ति थे निषादराज —डा.मंजू भदौरिया
कस्बा फतेहाबाद में निषाद महाराज गुहा की जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा कस्बा में जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा
फतेहाबाद: महाराज निषाद राज गुहा करुणा ,त्याग और समर्पण के प्रतिमूर्ति थे हमें उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए. यह बातें जिला पंचायत अध्यक्ष डा.मंजू भदौरिया ने निषाद महाराज गुहा की जयंती के शुभ अवसर पर कस्बा फतेहाबाद में निकाली गई शोभायात्रा के उद्घाटन समारोह के अवसर पर व्यक्त किए ।
उन्होंने कहा कि निषादराज महाराज ने हमें समाज के लिए त्याग करने की सीख दी है। हम एकजुट होकर देश की तरक्की के लिए कार्य करें ।साथ ही उन्होंने निषाद समाज के लोगों से अपील की कि बेटी की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें ।क्योंकि बेटियां हर क्षेत्र में समाज और माता पिता का नाम रोशन कर रही है। वहां भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा ने कहा कि ऋंगवेरपुर के राजा गुह थे इनके पिता का नाम हिरण्यधनु और माता का नाम सुलेखा था।जो निषाद समाज के थे।और उन्होंने त्रेतायुग में वनवास काल मे राम,सीता तथा लक्ष्मण को गंगा पार कराया था।उन्होंने कहा कि एकलव्य भील समाज के न होकर निषाद समाज के ही थे।महाराज गुह का जन्म चैत्र शुक्ल पक्ष की पंचमी को हुआ था।इसीलिए हम इस तिथि को महाराज गुह की शोभायात्रा निकल कर जयंती मनाते हैं।उन्होंने कहा कि हमें उनके बताये गये मार्ग पर चलने की जरूरत है।निषादराज महाराज गुहा की शोभायात्रा का शुभारंभ विधायक छोटेलाल वर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डा.मंजू भदौरिया ने संयुक्त रूप से द्वारा महाराज गुहा के चित्र की आरती उतारकर किया। यह शोभायात्रा डाक बंगला बाह रोड से प्रारंभ होकर बाह रोड, गांधी चौक ,सदर बाजार, आंबेडकर चौक ,रोडवेज बस स्टैंड ,आगरा रोड स्थित गोपाल गार्डन पर पहुंचकर शोभायात्

सुशील कुमार गुप्ता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments