आगरा
कानपुर के गोविंद नगर में रविवार को पकड़े गए सट्टेबाजों के गैंग का कमला नगर के बुकी से कनैक्शन सामने आया है। कानपुर में सट्टे के अड्डे से 45 लाख रुपये बरामद होने के बाद पुलिस गहनता से जांच में लगी है। कमला नगर का बुकी उस वेब साइट का मालिक है, जिससे कानपुर समेत अन्य शहरों में सट्टा लगवाया जा रहा है। पुलिस टीम बुकी के बारे में जानकारी जुटा रही है। इसके बाद आगरा पुलिस से संपर्क करेगी।
कानपुर पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा के निर्देश पर पुलिस टीमों ने शनिवार देर रात गोविंद नगर के एक घर से नौ सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था। मौके से 45 लाख रुपये, दो टैबलेट, दो नोटपैड और 27 मोबाइल बरामद हुए। सट्टेबाजी का यह खेल प्रोबेट डाट काम नाम से संचालित वेबसाइट की आइडी खरीदकर खेला जा रहा था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि गिरोह के तार आगरा से जुड़े हैं। कानपुर निवासी अभिषेक उर्फ पियूष ने आगरा के सरगना से वेब साइट की फ्रेंचाइजी ली थी। सरगना कमला नगर क्षेत्र का रहने वाला है। उसका नाम कानपुर पुलिस को पता चल गया है। पूर्व में भी उसका नाम सामने आ चुका है। आगरा में कई मुकदमों में उसका नाम प्रकाश में आया, लेकिन अब तक वह जेल नहीं गया है। आइपीएल शुरू होते ही वह शहर से काफी दूर चला जाता है। अभी कानपुर आइपीएल में सट्टा लगवाने वाले कमला नगर के बुकी के बारे में पूरी जानकारी जुटा रही है। पूरी जानकारी मिलने के बाद आगरा पुलिस से संपर्क किया जाएगा। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि कानपुर पुलिस से जानकारी मिलने के बाद संबंधित बुकी और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।