आगरा
कोरोना वायरस के संक्रमण काल में दो वर्ष की बंदी के बाद स्पोर्ट्स हास्टल खुलने जा रहे हैं। खेल निदेशालय ने पांच अप्रैल से स्पोर्ट्स हास्टल खोलने के निर्देश दिए हैं। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के हास्टल में अभी रिनोवेशन का काम चल रहा है। इसमें करीब एक सप्ताह का समय लगेगा। हास्टल में प्रवेश को 11 अप्रैल से ट्रायल शुरू होंगे। हास्टल में कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा।
कोरोना वायरस के संक्रमण के दस्तक देने पर मार्च, 2020 में स्टेडियम व स्पोर्ट्स हास्टल बंद कर दिए गए थे। हास्टल में रहने वाले खिलाड़ियों को उनके घर भेज दिया गया था। करीब छह माह बाद स्टेडियम जरूर खुला, लेकिन हास्टल पर ताला लटका रहा। पांच अप्रैल से हास्टल खेलने का आदेश किया जा चुका है, जिसके बाद स्टेडियम में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इन दिनों हास्टल में रिनोवेशन का काम चल रहा है और टायलेट सीट्स लगाई जा रही हैं। इस काम में सप्ताह भर का समय लगेगा। इसके बाद खिलाड़ियों को बुलाया जाएगा। स्पोर्ट्स हास्टल में प्रवेश के लिए जिला व मंडल स्तरीय ट्रायल की शुरुआत 11 अप्रैल को सुबह 10 बजे से होगी।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनीलचंद्र जोशी ने बताया कि स्पोर्ट्स हास्टल में प्रवेश को कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा। खिलाड़ियों के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य रहेगा। उनके अभिभावकों से सहमति पत्र लिया जाएगा। हास्टल में एक कक्ष को आइसोलेशन कक्ष के रूप में रिजर्व रखा जाएगा, जिससे कि बीमार पड़ने पर खिलाड़ी को उसमें शिफ्ट किया जा सके।
वर्ष 2020 में छह माह से अधिक की बंदी के बाद स्टेडियम खुला था। हास्टल बंद रहने से जिमनास्टिक के खिलाड़ियों को स्टेडियम के नजदीक किराये पर कमरा लेकर रहना पड़ा।
स्टेडियम में पांच हास्टल हैं। बालकों के जिमनास्टिक व टेबल टेनिस और बालिकाओं के जिमनास्टिक, टेबल टेनिस व कबड्डी के हास्टल हैं।