आगरा
नवरात्र के दौरान व्रत रखने वाले यात्रियों को ट्रेन के सफर में अब फलाहार या सात्विक भोजन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऐसे यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने सार्थक पहल की है। एक फोन काल पर सात्विक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। यात्रियों को सिर्फ 1323 नंबर पर काल करनी होगी। नवरात्र में बड़ी संख्या में लोग व्रत रखते हैं। ऐसे यात्रियों को ट्रेन में सफर के दौरान भोजन को लेकर बड़ी समस्या होती है। उन्हें सात्विक भोजन या फलाहार नहीं मिल पाता है।
यात्री फूड आन ट्रैक एप, 1323 पर काल करके या ईकैटरिंग सुविधा के जरिये सात्विक भोजन ले सकते हैं। काल करने वाले यात्री को अपना पीएनआर नंबर बताना होगा। अगले स्टेशन पर उन्हें व्रत का खाना उपलब्ध होगा।
साबूदाना खिचड़ी, सिंघाड़ा और कुट्टू आटे का पराठा, आलू चाप, नवरात्रि स्पेशल थाली, साबूदाना खीर, दही-आलू को अपने मेन्यू में रखा है। व्रत के खाने में सेंधा नमक का प्रयोग किया जाएगा।