आगरा
एटा के ग्रामीण क्षेत्रों के बाद बुलडोजर का रुख शहर की ओर हो गया है। रविवार को सुबह से ही सिविल लाइन स्थिति एक मकान को ढेर किया जा रहा है। सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बिल्डिंग बना ली गई थी।प्रशासन ने जांच पड़ताल के बाद बुलडोजर चलवा दिया, कार्रवाई जारी है।
सिविल लाइन में एसएसपी दफ्तर के पास बलवीर सिंह यादव का मकान है जिनकी सपा नेताओं से भी रिश्तेदारी है। सरकारी जमीन घेरकर यह बिल्डिंग बनवाई गई जथा कागजों में भी हेर-फेर किया गया। जांच पड़ताल के बाद जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल के निर्देश पर एसडीएम शिव कुमार, सीओ सिटी कालू सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और तोड़-फोड़ शुरू करा दी। मकान मालिक को पहले ही बता दिया था कि तोड़फोड़ होनी है इसलिए घर में रखा सामान निकाल लिया था। तोड़-फोड़ को लेकर आगरा रोड और सिविल लाइन रोड पर नाकाबंदी कर दी गई है। अनाधिकृत लोगों को घटनास्थल पर जाने की इजाजत नहीं है। अधिकारी हालातों की मानीटरिंग कर रहे हैं। इससे पहले सपा नेता एवं जैथरा के पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनाथ यादव का भठटा भी बुलडोजर ने ढहा दिया था इसके अगले दिन सपा नेता ने अपने कोल्ड स्टोर से स्वयं ही प्रशासनिक कार्रवाई के भय से अवैध कब्जा हटा दिया। जिले में तीन दिन से अवैध कब्जे हटाने का अभियान चल रहा है। एसडीएम ने बताया कि अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी, सरकारी जमीन घेरने वालों को सूचीबद्ध किया गया है।