Advertisement
HomeUttar PradeshAgraकुछ अलग, आखिर क्‍यों सांड़ ने रोका केवल उसी ट्रक का रास्‍ता,...

कुछ अलग, आखिर क्‍यों सांड़ ने रोका केवल उसी ट्रक का रास्‍ता, दूसरे वाहन रहे गुजरते, देखें तस्‍वीरें

आगरा

कभी-कभी कुछ वाकये ऐसे हो जाते हैं, जो सोचने को मजबूर कर देते हैं कि आखिर ऐसा हुआ क्‍यों। घंटों सोचने के बाद भी आप वजह तक नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसा ही एक वाकया शनिवार सुबह आगरा के पास शमसाबाद कस्‍बे में हुआ। नवरात्र के पहले दिन सुबह ही लोग पूजा करने मंदिर के लिए निकल पड़े थे कि रास्‍ते में अजब मामला दिखा। मुख्‍य सड़क पर एक ट्रक के आगे काले रंग का सांड रास्‍ता रोके खड़ा था। ट्रक चालक हल्‍की रफ्तार में ट्रक को आगे बढ़ाने की कोशिश करता तो सांड अपने कदम धीमे धीमे पीछे खींच लेता

शमसाबाद कस्बे में शनिवार सुबह करीब आठ बजे यह अजीब घटनाक्रम हुआ। इरादत नगर रोड के चंदोरा चौराहा पर सांड ट्रक के आगे सिर झुकाए हुए खड़ा हो गया। जिससे ट्रक चालक ने ट्रक को रोक लिया। जैसे ही ट्रक चालक ने धीमी गति से ट्रक को आगे बढ़ाने का प्रयास किया, तब भी सांड ट्रक के सामने से नहीं हटा। करीब पांच मिनट गुजर जाने के बाद जब सांड रास्ते से नहीं हटा तो यह दृश्य देखने के लिए दुकानदारों, सड़क मार्ग से गुजर रहे राहगीरों का तांता लग गया।

जब ट्रक ड्राइवर ने तेजी से ट्रक को निकालने की कोशिश की। उसी समय सांड ने तेजी से 200 मीटर दौड़ लगाते हुए ट्रक को एक बार फिर से रोक लिया और सिर को नीचे कर ट्रक के आगे खड़ा हो गया। अब चालक भी असमंजस में पड़ गया कि आखिरी सांड मेरा ही रास्ता क्यों रोक रहा है। वही लोग भी तरह तरह की बातें करने लगे कि आखिर सांड यह सब क्यों कर रहा है, जबकि सड़क से अन्य दर्जनों वाहन आसानी से गुजर रहे थे। सांड उन्हें नहीं रोक रहा है। यह प्रश्न हर किसी के मन में बना हुआ था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments