आगरा
ताजमहल की सुंदरता तो दूर दूर से लोगों को अपनी ओर खींच लाती है लेकिन इस साल आगरा की गर्मी भी पसीने छुड़ा रही है। बुधवार सुबह ताजमहल पर पहुंचीं बॉलीवुड की हसीनाएं भी 42 डिग्री सेल्सियस के तापमान में बेहाल दिखीं। फिल्म दसवीं की स्क्रीनिंग के चलते फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ अभिनेत्री यामी गौतम और निमरत कौर भी आगरा आई थीं।
यामी गौतम और निमरत कौर मंगलवार रात आगरा सेंट्रल जेल में अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म दसवीं की स्क्रीनिंग के बाद आगरा ही रुक गई थीं। बुधवार सुबह लगभग नौ बजे ये दोनों ताजमहल पर पहुंचीं।
इस दौरान ताजमहल घूमने आए पर्यटकों ने उनके साथ फोटो लेने की कोशिश भी की लेकिन सुरक्षा घेरे के चलते नजदीक नहीं पहुंच सके।