आगरा
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आगाज शनिवार से होने जा रहा है। ताजनगरी की निगाहें भी आइपीएल पर टिकी हुई हैं। चोटिल होने की वजह से भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर जहां शुरुआती मैचों से बाहर रहेंगे, वहीं राहुल चाहर ने नई चुनौती ली है। वह चचेरे भाई दीपक चाहर की तरह स्वयं को आलराउंडर साबित करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने बैटिंग पर काफी फोकस किया है। वहीं, ध्रुव चाहर ने नेट सेशन में लंबे-लंबे छक्के लगाए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने आइपीएल के मेगा आक्शन में दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीम के साथ जोड़ा था। दीपक श्रीलंका के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। इन दिनों वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी, बेंगलुरू में हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के मैचों की शुरुआत शनिवार से होने जा रही है। चोटिल होने की वजह से दीपक का टीम के शुरुआती चार से पांच मैचों में खेलना मुश्किल है। पहले उन्हें बीसीसीआइ द्वारा फिट घोषित किया जाएगा, इसके बाद तीन दिन के क्वारंटाइन में रहना होगा। उन्हें स्वस्थ होने में करीब 15 दिन लग सकते हैं। उधर, राहुल चाहर को पंजाब किंग्स ने मेगा आक्शन में 5.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था। रवि बिश्नोई के पंजाब टीम में नहीं होने से स्पिनर के रूप में पंजाब की ओर से राहुल के खेलने की उम्मीदें बहुत अधिक हैं। राहुल ने भी स्वयं को आलराउंडर साबित करने को बैटिंग पर ध्यान दिया है।
दीपक व राहुल के कोच लोकेंद्र सिंह चाहर ने बताया कि दीपक को फिट होने में अभी कुछ दिन लगेंगे। उनका यही सोचना है कि दीपक चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए फिट होने के बाद खेलें तो गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करें और टीम को जिताएं। वहीं, राहुल अच्छी बालिंग कर रहा है। उसने अपने भाई दीपक से प्रेरणा ली है और वह बालिंग के अलावा बैटिंग पर भी ध्यान दे रहा है।