Advertisement
HomeUttar PradeshAgraएटीएम से रुपए निकाल कर ले जा रहे राशन डीलर के शातिर...

एटीएम से रुपए निकाल कर ले जा रहे राशन डीलर के शातिर महिला ने रुपए उड़ाने का क्या प्रयास

फतेहाबाद

राशन डीलर महिला को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

फतेहाबाद आगरा ग्राम धारा पुरा निवासी फूल सिंह पुत्र शोभाराम आज दोपहर भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से ₹20000 निकालकर ले जा रहा था इसी दौरान एक शातिर महिला ने उनके थैले में ब्लेड लगाकर थैला को काटकर रुपए उड़ाने का प्रयास किया उसी दौरान फूल सिंह ने महिला को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया बताया जाता है कि फूल सिंह राशन डीलर है उसने एटीएम से ₹20000 निकालकरअपने थैले में रख लिएऔरएलआईसी के पास बैठ गयाइसी दौरान एक महिला आकर उनके बगल में बैठ गईऔर अपना दुशाला उसके ऊपर डाल कर ब्लेडसे थैला को काटकररुपए निकालने का प्रयास किया इसकी भनक फूल सिंह को हो गईऔर फूल तीन नेमहिला को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया फूल सिंह ने महिला के खिलाफ थाना फतेहाबाद में लिखित तहरीर दी है

सुशील कुमार गुप्ता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments