उन्नाव।लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर अजगैन कोतवाली के नवाबगंज स्थिति नहर के पास हुआ धमाके दार एक्सीडेंटजिसमें गुड्डू पुत्र कमलेश एवं जितेंद्र पुत्र सुबेदार निवासी कोटवा बाइक से विकास खंड नवाबगंज कार्यालय से अपने घर कोटवा जा रहे थे की तभी बाइक में पीछे से वैन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें नवाबगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जंहा दोनो की हालत गम्भीर बनी हुई है।
उन्नाव से।