Advertisement
HomeUttar PradeshAgraTaj Mahotsav 2022: पंजाब की फुलकारी और बनारसी साड़ी, बर्तन से लेकर...

Taj Mahotsav 2022: पंजाब की फुलकारी और बनारसी साड़ी, बर्तन से लेकर फर्नीचर, ये सब है ताज महोत्‍सव में, देखें तस्‍वीरें

आगरा

शिल्पग्राम में चल रहे ताज महोत्सव में कलाकारों की प्रस्तुतियाें के साथ देशभर से आए शिल्पियों के उत्पाद खरीदारों को लुभा रहे हैं। यहां पंजाब की फुलकारी है तो बनारसी साड़ी भी। मिट्टी से बने बर्तन हैं तो लकड़ी का फर्नीचर भी। खुर्जा की पाटरी और भदोही के कालीन भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। बच्चों को खिलौने लुभा रहे हैं तो अचार और आयुर्वेदिक चूरन भी यहां मिल रहा है।

शिल्पग्राम में पंजाब के पटियाला से आईं लाजवंती ने फुलकारी की स्टाल लगाई है। पिछले वर्ष राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने उन्हें पदमश्री अवार्ड से सम्मानित किया था। लाजवंती ने बताया कि वह महोत्सव में वर्ष 1992 से निरंतर आ रही हैं। इसकी वजह यहां खरीदारों का रिस्पोंस मिलना है। वह फुलकारी के सूट, साड़ी व दुपट्टे लेकर आई हैं, जिनकी रेंज 500 रुपये से लेकर छह हजार रुपये तक है। इन्हें वह स्वयं तैयार करने के साथ कारीगरों से तैयार कराती हैं।

वाराणसी के नेशनल अवार्डी फिरोज अहमद 25 वर्षों से ताज महोत्सव में आ रहे हैं। इस बार वह बनारसी साड़ी और सूट लेकर आए हैं। फिरोज ने बताया कि वह साड़ी व सूट स्वयं बनाते हैं। इसके अलावा लोगों को प्रशिक्षण भी प्रदान करते हैं। उनकी स्टाल पर एक हजार से लेकर आठ हजार रुपये तक के सूट और एक हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक की बनारसी साड़ी है। फिरोज ने महोत्सव में निरंतर आने की वजह खरीदारों के रिस्पोंस को बताया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments